एक्सप्लोरर
Tourist Places Of Dharamsala: धर्मशाला जाने की कर रहे हैं प्लानिंग, तो इन जगहों को जरूर करें एक्सप्लोर, यादगार बन जाएगी ट्रिप
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/04/f3e8dc07730e6697da29a97a295b9a63_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
धर्मशाला के फेमस प्लेस
1/7
![Tourist Places Of Dharamsala: हिमाचल का धर्मशाला गर्मियों में घूमने के लिए बहुत ही बेहतरीन जगह है. यहां पर आप ट्रेकिंग के साथ-साथ पहाड़ों के खूबसूरत नजारे भी देख सकते हैं. अगर आप भी हिमाचल जाने के बारे में सोच रहे हैं तो हम आपको इस रिपोर्ट में वहां की कुछ खास जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां जाकर आप की ट्रिप यादगार बन जाएगी....](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/04/140b9eda73a7db776bbacc2379544f2edcdac.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
Tourist Places Of Dharamsala: हिमाचल का धर्मशाला गर्मियों में घूमने के लिए बहुत ही बेहतरीन जगह है. यहां पर आप ट्रेकिंग के साथ-साथ पहाड़ों के खूबसूरत नजारे भी देख सकते हैं. अगर आप भी हिमाचल जाने के बारे में सोच रहे हैं तो हम आपको इस रिपोर्ट में वहां की कुछ खास जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां जाकर आप की ट्रिप यादगार बन जाएगी....
2/7
![दलाई लामा टेंपल : ये मैक्लोडगंज में जहां पर दलाईलामा का आवास भी है. इसके साथ ही यहां पर बौद्ध धर्म से जुड़ी सैकड़ों पांडुलिपियां भी है. इसके अलावा आप यहां तिब्बती संग्रहालय भी देख सकते हैं जहां पर तिब्बत की तस्वीर और वहां हुए चीनी दमन को देख सकते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/04/ce96583f3e23b7001c2fcc10d0123711f0065.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दलाई लामा टेंपल : ये मैक्लोडगंज में जहां पर दलाईलामा का आवास भी है. इसके साथ ही यहां पर बौद्ध धर्म से जुड़ी सैकड़ों पांडुलिपियां भी है. इसके अलावा आप यहां तिब्बती संग्रहालय भी देख सकते हैं जहां पर तिब्बत की तस्वीर और वहां हुए चीनी दमन को देख सकते हैं.
3/7
![भागसूनाग : ये एक पौराणिक मंदिर है जो मैक्लोडगंज से दो किलोमीटर आगे स्थित है. इस मंदिर की खास बात ये हैं कि इसमें पानी पहाड़ों से बहकर पानी आता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/04/f239a1cbd814d994ba6659a866a8aa1e3391e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
भागसूनाग : ये एक पौराणिक मंदिर है जो मैक्लोडगंज से दो किलोमीटर आगे स्थित है. इस मंदिर की खास बात ये हैं कि इसमें पानी पहाड़ों से बहकर पानी आता है.
4/7
![मां ब्रजेश्वरी देवी मंदिर, कांगड़ा : आपने अपनी ट्रिप में मां ब्रजेश्वरी मंदिर को भी शामिल कर सकते हैं. जोकि धर्मशाला से 18 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. बता दें कि ये मंदिर 51 शक्तिपीठों में से एक है. मां के इस शक्तिपीठ में ही उनके परम भक्त ध्यानु ने अपना शीश अर्पित किया था. इसलिए मां के वो भक्त जो ध्यानु के अनुयायी भी हैं, वो पीले रंग के वस्त्र धारण कर इस मंदिर में दर्शन के लिए आते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/04/9064918ae22b3b0a2caf60d9860d4af69428a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मां ब्रजेश्वरी देवी मंदिर, कांगड़ा : आपने अपनी ट्रिप में मां ब्रजेश्वरी मंदिर को भी शामिल कर सकते हैं. जोकि धर्मशाला से 18 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. बता दें कि ये मंदिर 51 शक्तिपीठों में से एक है. मां के इस शक्तिपीठ में ही उनके परम भक्त ध्यानु ने अपना शीश अर्पित किया था. इसलिए मां के वो भक्त जो ध्यानु के अनुयायी भी हैं, वो पीले रंग के वस्त्र धारण कर इस मंदिर में दर्शन के लिए आते हैं.
5/7
![सेंट जॉन चर्च : ये एक बहुत खूबसूरत चर्च है जो साल 1863 में बना था. यहां पर्यचक का तांता लगा रहता है. यो चर्च देवदार के वृक्षों से घिरा हुआ.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/04/7023e515e79620301d43ba93cd32a00f945fe.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सेंट जॉन चर्च : ये एक बहुत खूबसूरत चर्च है जो साल 1863 में बना था. यहां पर्यचक का तांता लगा रहता है. यो चर्च देवदार के वृक्षों से घिरा हुआ.
6/7
![कांगड़ा किला : ये भी फेमस पर्यटक स्थल है. जो धर्मशाला से 18 किलोमीटर दूर है. यहां का किला भी काफी फेमस है. इस किले को जीतने के लिए कई मुगल राजाओं ने इसपर हमला किया था. बताया जाता है कि ये दुनिया के सबसे पुराने किलों में से एक है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/04/ee6703a2e11faf2c5d24d34010f34d4380ef1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कांगड़ा किला : ये भी फेमस पर्यटक स्थल है. जो धर्मशाला से 18 किलोमीटर दूर है. यहां का किला भी काफी फेमस है. इस किले को जीतने के लिए कई मुगल राजाओं ने इसपर हमला किया था. बताया जाता है कि ये दुनिया के सबसे पुराने किलों में से एक है.
7/7
![धर्मशाला के फेमस फूड – अगर आप फूडी है तो यहां के स्थानीय खाने का स्वाद लेना चाहते हैं तो इसके लिए आप यहां के खास व्यंजन 'धाम' में जाएं. जहां पर चना मधरा, चने की दाल, तेलिया माह के साथ धाम को लोग बड़े ही चाव से खाते हैं. इसके अलावा यहां के मोमोज भी सभी को काफी पसंद आते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/04/140b9eda73a7db776bbacc2379544f2eb4537.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
धर्मशाला के फेमस फूड – अगर आप फूडी है तो यहां के स्थानीय खाने का स्वाद लेना चाहते हैं तो इसके लिए आप यहां के खास व्यंजन 'धाम' में जाएं. जहां पर चना मधरा, चने की दाल, तेलिया माह के साथ धाम को लोग बड़े ही चाव से खाते हैं. इसके अलावा यहां के मोमोज भी सभी को काफी पसंद आते हैं.
Published at : 05 Jul 2022 05:12 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)