In Pics: इंडियन एयर फोर्स के जाबांजों ने सुखोई, तेजस के जरिए दिखाए हैरतअंगेज कारनामे, देखें तस्वीरें
इंडियन एयर फोर्स के जाबांजों ने गुरुवार को सुखोई, तेजस और सूर्य किरण एयरक्राफ्ट के जरिए हैरतअंगेज कारनामे दिखाए. जिन्हें देख दुश्मनों कांप जायेंगे. दरअसल भारतीय वायु सेना (आईएएफ) की 90वीं वर्षगांठ मना रहा है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस मौके पर आईएएफ ने स्कूली छात्र छात्राओं को भी त्रिशूल एयरबेस पर बुलाया. बच्चों ने जब एयर फोर्स के इस तरह के कारनामे देखे तो वो भी हैरान रह गए. बच्चों का कहना है कि वो भी एयर फोर्स में जायेंगे.
भारतीय वायु सेना (आईएएफ) की 90वीं वर्षगांठ के अवसर पर 'अपने बलों को जानें' अभियान के हिस्से के रूप में और नागरिक व सैन्य संबंधों को मजबूत करने तथा जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से वायु सेना स्टेशन, बरेली में एक शानदार एयर शो का आयोजन किया गया. यह जागरुकता अभियान आगामी 15 अक्टूबर 2022 तक चलेगा.
इस अवसर पर सूर्य किरण द्वारा हवाई प्रदर्शन, आकाश गंगा प्रदर्शन और सुखोई द्वारा कम ऊंचाई पर एरोबेटिक्स का शानदार प्रदर्शन किया गया. इस रोमांचक एवं साहसिक कार्यक्रम में बरेली शहर के विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों बढ़ चढ़कर कर उपस्थिति दिखाई.
इसके अलावा, इस कार्यक्रम को नागरिक गणमान्य व्यक्तियों और भारतीय वायुसेना और सेना के जवानों के साथ-साथ उनके परिवारों ने भी बड़े उत्साह के साथ देखा. रोमांचकारी हवाई हरकतों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया.
भारतीय वायुसेना के बहादुरों के अद्भुत प्रदर्शन ने जोरदार तालियां बटोरीं. मात्र 10 मीटर की दूरी पर फॉर्मेशन में उड़ते हुए, भारतीय वायु सेना की फ्लाइंग मशीनों ने एयरो डायनेमिक्स नियमों को नजरअंदाज करते हुए साहसिक करतब दिखाया और दर्शकों को जीवन पर्यन्त यादगार बना दिया.
इन आयोजनों के अलावा, एक स्टेटिक डिस्प्ले का भी आयोजन किया गया जो विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों के छात्रों के लिए एक आकर्षण का केंद्र रहा.
लड़ाकू विमानों, हेलीकॉप्टरों और अन्य रक्षा उपकरणों की निकटता और 'पहले कभी नहीं देखा व अनुभव किया जाने वाला पल' के रुप में यह आयोजन सभी के लिए यादगार बना दिया.
भारतीय वायु सेना के ग्रुप कैप्टन रक्षा मंत्रालय मध्य भारत के प्रवक्ता समीर गंगा खेडकर ने बताया कि इस तरह का आयोजन कोरोना काल के बाद पहली बार किया गया है.
जिसमें स्कूली बच्चों को भी बुलाया गया है ताकि वो भी देख सकें कि एयर फोर्स किस तरह से कठिन परिस्थितियों में भी देश की रक्षा करती है.
1996 में बने सूर्यकिरण के 9 एयर क्राफ्ट ने एक के बाद एक ऐसे हैरतंगेज करतब किए जिन्हे देखकर लोग हैरान रह गए. वही स्कूली बच्चों का कहना है कि आज पहली बार हमें इस तरह के आयोजन में आने का मौका मिला. उन्हें यकीन हो गया कि हमारा देश सुरक्षित हाथो में है. बच्चों का कहना है कि वो भी एयर फोर्स में भर्ती होंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -