UP Election 2022: यूपी चुनाव के बीच सिराथू में इस अंदाज में BJP पर हमलावर हुईं डिंपल यादव, देखें तस्वीरें
यूपी चुनाव के बीच आज कौशांबी में अखिलेश यादव की पत्नी और पूर्व सांसद डिंपल यादव भी चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान जया बच्चन भी मौजूद रहीं. डिंपल यादव ने सभा के दौरान बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. इसके साथ ही उन्होंने सपा के घोषणा पत्र में किए गए सभी वादों को पूरा करने का भोरसा भी दिलाया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appडिंपल यादव ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, 'अगर किसी को कुछ शंका है तो क्या उसे बोलने का अधिकार नहीं है? यह लोकतंत्र है और अगर उन्हें लगता है कि ईवीएम के साथ कोई समस्या है, तो उन्हें यह कहने का अधिकार है.' बीजेपी पर निशाना साधते हुए डिंपल यादव ने कहा- 'जनता जुल्म वाली सरकार हटाने को तैयार है.ट इसके साथ ही डिंपल यादव ने कहा-सपा की कथनी-करनी में कोई फर्क नहीं है.'
डिंपल यादव ने कहा- सपा सरकार बनने पर महिला सुरक्षा के लिए पुलिस में महिला इकाई का गठन होगा, बेटियों की केजी से लेकर पीजी तक शिक्षा मुफ्त होगी. सपा सरकार बनने पर सभी रिक्त पदों को भरा जाएगा. समाजवादी पेंशन 1500 रुपए महीना और 18000 सालाना मिलेगा. सरसों का तेल आज कितना महंगा हो गया है. सिलेंडर कितना महंगा हो गया है. सपा सरकार बनने पर महिलाओं को तीन सिलेंडर फ्री मिलेगा.
इस जनसभा को संबोधित करते हुये जया बच्चन ने कहा मेरा जन्म एमपी में एक बंगाली परिवार में हुआ था, यूपी में शादी हुई थी. मेरी बेटी ने एक पंजाबी से शादी की और बेटे ने एक दक्षिण भारतीय से शादी की. हमारे परिवार में जातिवाद या क्षेत्रवाद जैसा कुछ नहीं है. 'गंगा किनारे का छोरा' हमेशा गंगा का रहेगा. वह मुंबई के समुद्र में से एक नहीं बनेंगे.
इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं अपने आपको यूपी की बड़ी बहू मानती हूं, डिंपल जी छोटी बहू हैं. अमिताभ जी यहाँ से चुनाव लड़े थे तब मैंने जनता से कहा था कि मुंह दिखाई में अपनी बहू को वोट दीजिए. अपनी बहू की लाज रख लीजिए, अपने भैया की भी लाज रख लीजिए और पल्लवी पटेल जी को वोट दीजिए.
बता दें कि उत्तर प्रदेश में चार चरणों की वोटिंग हो चुकी है. अब बाकी के बचे तीन चरणों के लिए नेता धुंआधार रैलियां कर रहे हैं. 10 मार्च को चुनाव का परिणाम घोषित किया जाएगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -