एक्सप्लोरर
आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई, कारोबारी के यहां बड़ी मात्रा में कैश बरामद, ले जाने के लिए लगाई गई वैन
ITD Raid On Shoe traders: आगरा में शू कारोबारियों पर आयकर विभाग का छापा पड़ा था. छापेमारी के बाद अब तक करोड़ों रुपये बरामद हो चुके हैं. इतनी बड़ी रकम को ले जाने के लिए दो वैन मंगवाई गई है.
![ITD Raid On Shoe traders: आगरा में शू कारोबारियों पर आयकर विभाग का छापा पड़ा था. छापेमारी के बाद अब तक करोड़ों रुपये बरामद हो चुके हैं. इतनी बड़ी रकम को ले जाने के लिए दो वैन मंगवाई गई है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/21/49fed08a09c24464a4b4ee688d7499dc1716286063098664_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जूता कारोबारियों के यहाँ से करोड़ों रुपये बरामद
1/6
![Income Tax Department raid in Agra: आगरा में जूता कारोबारियों पर आयकर विभाग की छापामार कार्रवाई हुई, जिसमें आयकर विभाग को बड़ी सफलता हाथ लगी है. आयकर विभाग की टीम ने आगरा के बीके शूज, मंशू फुटवियर और हरमिलाप ट्रेडर्स के यहां छापामार कार्रवाई की और सर्च ऑपरेशन चलाया. आयकर विभाग की 14 टीमों ने एक साथ अलग-अलग स्थान पर छापा मारा. आयकर विभाग की 14 टीमों में करीब 100 अधिकारी कर्मचारी शामिल थे. इसके साथ ही इन स्थलों पर 50 पुलिसकर्मियों की भी ड्यूटी लगाई गई.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/21/0b8fd9f6e4793edd7f034b3de56b435748276.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
Income Tax Department raid in Agra: आगरा में जूता कारोबारियों पर आयकर विभाग की छापामार कार्रवाई हुई, जिसमें आयकर विभाग को बड़ी सफलता हाथ लगी है. आयकर विभाग की टीम ने आगरा के बीके शूज, मंशू फुटवियर और हरमिलाप ट्रेडर्स के यहां छापामार कार्रवाई की और सर्च ऑपरेशन चलाया. आयकर विभाग की 14 टीमों ने एक साथ अलग-अलग स्थान पर छापा मारा. आयकर विभाग की 14 टीमों में करीब 100 अधिकारी कर्मचारी शामिल थे. इसके साथ ही इन स्थलों पर 50 पुलिसकर्मियों की भी ड्यूटी लगाई गई.
2/6
![आयकर विभाग की टीम ने अपने सर्च में 53 से 54 करोड़ रुपए हरमिलाप ट्रेडर्स के मालिक रामनाथ ढंक यहां से कैश बरामद किया है, जबकि बीके शूज और मंशु फुटवियर से बरामद कैश को जोड़कर अगर बात की जाए तो यह आंकड़ा 55 से 60 करोड़ रुपए के करीब है. इतनी बड़ी मात्रा में बरामद हुए कैश को आयकर विभाग की टीम ने बैंक की दो वैन में भरकर बैंक पहुंचा है, जहां फिर से नोटो की गिनती हो रही है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/21/f8e8f160b746047005d0eba4beb9163646785.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आयकर विभाग की टीम ने अपने सर्च में 53 से 54 करोड़ रुपए हरमिलाप ट्रेडर्स के मालिक रामनाथ ढंक यहां से कैश बरामद किया है, जबकि बीके शूज और मंशु फुटवियर से बरामद कैश को जोड़कर अगर बात की जाए तो यह आंकड़ा 55 से 60 करोड़ रुपए के करीब है. इतनी बड़ी मात्रा में बरामद हुए कैश को आयकर विभाग की टीम ने बैंक की दो वैन में भरकर बैंक पहुंचा है, जहां फिर से नोटो की गिनती हो रही है.
3/6
![बड़ी मात्रा में बरामद हुए कैश को दो वेन के जरिए भेजा गया. अनुमान जताया जा रहा है कि आगरा में कैश बरामद करने की सबसे बड़ी कार्रवाई है. इसके साथ ही करोड़ों रुपए की पर्चियां का भी मामला सामने आया है, जिसमें पर्चियां के जरिए करोड़ों रुपए के लेनदेन के साक्ष्य आयकर विभाग को मिले हैं .](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/21/24ba5414b187640da51bfebbd6551b6e08d1f.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बड़ी मात्रा में बरामद हुए कैश को दो वेन के जरिए भेजा गया. अनुमान जताया जा रहा है कि आगरा में कैश बरामद करने की सबसे बड़ी कार्रवाई है. इसके साथ ही करोड़ों रुपए की पर्चियां का भी मामला सामने आया है, जिसमें पर्चियां के जरिए करोड़ों रुपए के लेनदेन के साक्ष्य आयकर विभाग को मिले हैं .
4/6
![सूत्रों के अनुसार करीब 55 से 60 करोड रुपए कैश और करोड़ों रुपए की पर्चियां बरामद होने से कई और बड़े जूता कारोबारी पर जांच की आंच पहुंच सकती है. बताया गया है कि जूता कारोबारी का प्रॉपर्टी और गोल्ड में भी निवेश की बात सामने आ रही है. कारोबारियों ने जमीन में बड़ा निवेश किया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/21/066bfa9fbf6b7f8f2012facbf4883a2010ea9.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सूत्रों के अनुसार करीब 55 से 60 करोड रुपए कैश और करोड़ों रुपए की पर्चियां बरामद होने से कई और बड़े जूता कारोबारी पर जांच की आंच पहुंच सकती है. बताया गया है कि जूता कारोबारी का प्रॉपर्टी और गोल्ड में भी निवेश की बात सामने आ रही है. कारोबारियों ने जमीन में बड़ा निवेश किया है.
5/6
![आयकर विभाग की कार्रवाई में बरामद हुए साक्ष्य के बाद कई और बड़े जूता कारोबारी पर जांच की आंच पहुंच सकती है. बरामद हुए साक्ष्य के आधार पर अब आगे की जांच की जाएगी. कैश के लेनदेन में इस्तेमाल होने वाली करोड़ों रुपए की पर्चियां से कई और बड़े नाम सामने आ सकते हैं. जूता कारोबार का पूरा खेल पर्चियां के जरिए होता था और ज्यादातर भुगतान कैश में पर्चियां के जरिए किया जाता था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/21/aa201e09a1fa7a53f00635272156d7f2dd0a9.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आयकर विभाग की कार्रवाई में बरामद हुए साक्ष्य के बाद कई और बड़े जूता कारोबारी पर जांच की आंच पहुंच सकती है. बरामद हुए साक्ष्य के आधार पर अब आगे की जांच की जाएगी. कैश के लेनदेन में इस्तेमाल होने वाली करोड़ों रुपए की पर्चियां से कई और बड़े नाम सामने आ सकते हैं. जूता कारोबार का पूरा खेल पर्चियां के जरिए होता था और ज्यादातर भुगतान कैश में पर्चियां के जरिए किया जाता था.
6/6
![अब आयकर विभाग की टीम ने बड़ी मात्रा में कैश को बरामद किया है. साथ ही करोड़ों रुपए की पर्चियां को भी बरामद किया है, जिनकी अब आगे और गहनता से जांच की जाएगी. बरामद हुए कैश की गिनती अब बैंक में की जा रही है. बरामद हुए कैश को दो वेन में भरकर बैंक तक पहुंचाया गया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/21/a99b79120f4ae573e74199e9705e913837b01.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अब आयकर विभाग की टीम ने बड़ी मात्रा में कैश को बरामद किया है. साथ ही करोड़ों रुपए की पर्चियां को भी बरामद किया है, जिनकी अब आगे और गहनता से जांच की जाएगी. बरामद हुए कैश की गिनती अब बैंक में की जा रही है. बरामद हुए कैश को दो वेन में भरकर बैंक तक पहुंचाया गया है.
Published at : 21 May 2024 03:59 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
बॉलीवुड
दिल्ली NCR
बॉलीवुड
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
अनिल चमड़ियावरिष्ठ पत्रकार
Opinion: 'आस्था, भावुकता और चेतना शून्य...', आखिर भारत में ही क्यों होती सबसे ज्यादा भगदड़ की घटनाएं
Opinion