Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
15 अगस्त पर लखनऊ में अखिलेश यादव ने फहराया तिरंगा, स्वतंत्रता दिवस की दी बधाई
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने लखनऊ में ध्वजारोहण किया. वहीं अखिलेश यादव ने इसकी तस्वीर सोशल मीडिया साइट एक्स पर साझा कर सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई भी दी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअखिलेश यादव ने मीडिया का संबोधित करते हुए यह भी कहा कि जब हमारी पार्टी सत्ता में आएगी, अग्निवीर व्यवस्था हमेशा-हमेशा के लिए खत्म कर दी जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि इससे बड़ी शर्म की बात और क्या होगी कि पैसे बचाने के लिए आप अग्निवीर जैसी योजनाओं को ला रहे है.
अखिलेश यादव ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा कि मैं स्वतंत्रता दिवस की आप सबको बहुत-बहुत बधाई देना चाहता हूं. सीमाओं पर बहुत सारी ऐसी घटनाएं हो रही है. इसलिए हम लोगों को 15 अगस्त पर यह भी सोचना है कि कैसे हमारी सीमाएं सुरक्षित हो.
अखिलेश यादव एक स्कूल के स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में भी पहुंचे. वहां उन्होंने द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की.
अखिलेश यादव ने अपने ट्वीट किए हुए पोस्ट में लिखा कि स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं.‘स्वतंत्रता’ एक सकारात्मक भावना है, जिसके मूल में सर्वथा-उन्मुक्ति एवं सर्व-कल्याण होता है.दंभ से मुक्ति आंतरिक स्वतंत्रता को जन्म देती है और दमन से मुक्ति बाह्य स्वतंत्रता को.
सपा मुखिया के साथ सपा के अन्य नेता भी मौजूद रहे. उन्होंने बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम को भी देखा. इसके बाद स्कूली बच्चों से मुलाकत भी की.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -