International Yoga Day 2022: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर राजभवन में हुआ योगाभ्यास, राज्यपाल आनंदीबेन और सीएम योगी ने लिया हिस्सा
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में राजभवन में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ ने योग किया. योगाभ्यास से पहले राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने एक संक्षिप्त रूप से मौजूद लोगों को संबोधित किया. राज्यपाल ने कहा कि आज का दिन हमारे और पुरे विश्व के लिए ऐतिहासिक दिन है. उन्होंने कहा कि ये सिर्फ एक दिन के लिए नहीं बल्कि जीवन का हिस्सा बनना चाहिए.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appराज्यपाल ने कहा कि भले योग की एक-दो प्रक्रिया ही करें, लेकिन जरूर करें. उन्होंने आग्रह किया कि स्कूलों में भी योग का कार्यक्रम रेगुलर होना चाहिए. कई स्कूलों में जगह की कमी से प्रेयर, एक्सरसाइज, योगाभ्यास नहीं होता.
राज्यपाल ने कहा कि शायद कोई घर ऐसा नहीं होगा जिसमे या उसके पास कोई कोरोनाग्रस्त मरीज न रहा हो, ऐसी महामारी में भी मानवता को कैसे बचाना ये दुनिया को सीखने को मिला. सूरज निकलने से पहले उठना चाहिए और रात में 10 बजे के बाद जागना नहीं, हर हाल में सो जाना है. उन्होंने कहा कि हमें अपने और समाज के लिए संकल्प करना होगा. सुबह से योग और मॉर्निंग वाक के लिए राजभवन खुला रहेगा.
वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हम सब आभारी हैं पीएम मोदी के जिन्होंने भारत की ऋषि परंपरा के इस उपहार को न केवल भारत बल्कि दुनिया में पहुँचाया है. दुनिया में 200 से अधिक देश योग के साथ भारत की ऋषि परंपरा व् विरासत के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित कर रहा होगा. भारत की विरासत पर गर्व की अनुभूति करनी चाहिए. योग मानवता के लिए थीम है.
सीएम ने कहा कि मानवता के लिए इसलिए क्योंकि करीब 2 वर्ष बाद योग का सामूहिक कार्यक्रम इस तरह हो रहा है. कोरोना में पता चला की जिसकी प्रतिरोधक क्षमता अच्छी वही रोग के सामने टिक पायेगा. जीवन में कोई काम सफलतापूर्वक तब कर पाएंगे जब निरोगी होंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि योग का पहला नियम अनुशासन से जुड़ा है. 8वें योग दिवस का थीम भी यही है.
उन्होंने कहा कि देश में आज पीएम के आह्वाहन पर 25 करोड़ साधक एक साथ योग करते दिखेंगे. यूपी ने भी तय किया की अगर देश का हर छठा आदमी यहाँ प्रवास करता तो प्रदेश में 75 हज़ार से अधिक स्थानों पर एक साथ 3.5 करोड़ लोग इससे जुड़ें.
सीएम योगी ने कहा हालांकि हमें उम्मीद है की 5 करोड़ से अधिक लोग आज यूपी में इस वक्त योग करेंगे. सीएम ने दावा किया कि कोरोना काल में सबसे अच्छा प्रबंधन देश में हुआ. 200 करोड़ से अधिक वैक्सीन देश में दी तो 100 देशों को भी वैक्सीन दे रहे.
मुख्यमंत्री ने कहा- 08वें 'अंतरराष्ट्रीय योग दिवस' की सभी प्रदेश वासियों एवं साधकों को हार्दिक बधाई! तन और मन की आरोग्यता सुनिश्चित करने व आध्यात्मिक चेतना की जागृति का माध्यम 'योग' आज 'विश्व निधि' बन चुका है। आइए, सभी लोग 'योग करें, निरोग रहें!'
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -