International Yoga Day पर लखनऊ में सीएम योगी ने किया योग, सामने आईं ये खास तस्वीरें
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में राजभवन के प्रांगण में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की मौजूदगी में योग का कार्यक्रम किया गया. इस कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे. इसके अलावा उत्तर प्रदेश शासन के वरिष्ठ अधिकारियों समेत कई लोग पहुंचे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appयोग दिवस पर जनता को शुभकामनाएं देते हुए सीएम योगी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा- सभी प्रदेश वासियों एवं योग साधकों को 'अंतरराष्ट्रीय योग दिवस' की हार्दिक बधाई!
सीएम ने लिखा- योग भारत की ऋषि परंपरा का अमूल्य उपहार है, जो मानसिक और आध्यात्मिक उन्नयन के साथ शरीर को भी स्वस्थ रखता है.
मुख्यमंत्री ने लिखा- आइए, 'स्वस्थ भारत, सशक्त भारत' के निर्माण के लिए नियमित रूप से योग करने व अन्य लोगों को भी योग के प्रति जागरूक करने का संकल्प लें.
हर साल 21 जून को मनाए जाने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (आईडीवाई) का उद्देश्य कल्याण और समग्र स्वास्थ्य में सुधार लाने में इसकी व्यापक क्षमता को लेकर जागरूकता पैदा करना और नागरिकों के बीच योग के अभ्यास को बढ़ावा देना है.
आयुष मंत्रालय के अनुसार इस वर्ष के अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का विषय 'खुद और समाज के लिए योग' है.
नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री बनते ही योग को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने की पहल की। उन्होंने सितंबर 2014 को संयुक्त राष्ट्र में 'योग दिवस' मनाने का प्रस्ताव रखा था.
आज पूरे विश्व में 10वें 'अंतरराष्ट्रीय योग दिवस' को लेकर एक अभूतपूर्व उत्साह और उमंग देखने को मिल रहा है. भारत में योग का इतिहास 5,000 वर्ष से भी अधिक पुराना है और हमें इसका सबसे पहला उल्लेख ऋग्वेद में देखने के लिए मिलता है. यह सनातन, बौद्ध और जैन धर्म जैसे कई भारतीय दर्शन प्रणालियों का एक ऐसा पहलू है, जिसने सदियों से हमारे आध्यात्मिक विकास को सुनिश्चित करने में एक बड़ी भूमिका निभाई.
योग एक ऐसी विधा है, जिसमें बेहतर स्वास्थ्य और समृद्धि, समाज की कई शक्तियां निहित हैं. यह न किसी धर्म समुदाय से जुड़ा है और न ही इसकी सर्वसुलभता की कोई सीमा है. ह
दुनिया में योग के प्रति दीवानगी बढ़ रही है. आज तन-मन की शांति के लिए लोग योग का रास्ता अपना रहे हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -