IN Pics: योग दिवस पर ताजमहल के साए में किया योगासन, सुरक्षा को लेकर पुलिस भी रही मौजूद
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के दिन जहां पूरे देश में योग दिवस मनाया जा रहा है. वहीं ताजनगरी में ताज महल के सुरक्षाकर्मियों ने सुबह-सुबह ताजमहल के साए में योग किया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआज पूरे देश में दसवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पूरे उत्साह के साथ मनाया जा रहा है. चारो ओर योग दिवस का उत्साह नजर आ रहा है. हर कोई अपनी अपनी जगह पर योगासन कर रहे है.
आगरा में भी विश्व दाई इमारत ताजमहल के साए में योगासन किया गया. ताजमहल के साए में यमुना नदी के दशहरा घाट पर ताजमहल की सुरक्षा में तैनात ताज सुरक्षा पुलिस और पर्यटन पुलिस ने योग के आसन किए.
ताजमहल की सुरक्षा में तैनात रहने वाले सुरक्षाकर्मी ताज के साए में योगासन कर रहे है और खुद को फिट कर रहे है . योग करने से शारीरिक परेशानियां नहीं होती है बल्कि शारीरिक क्षमता बढ़ती है.
जिस इमारत के दीदार के लिए दुनिया भर से पर्यटक आगरा आते है. उस इमारत के साए से निरोगी रहने का संदेश जा रहा है. क्योंकि कहते है कि करो योग रहो निरोग.
सुबह सुबह सूरज की पहली किरण ताज पर पड़ने से नजारा और भी सुंदर हो गया. ताज सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मी, पर्यटन पुलिस कर्मी एक साथ सामूहिक योगासन किया.
एसीपी ताज सुरक्षा सैयद अरीब अहमद ने बताया कि आज योग दिवस पर ताजमहल की पृष्ठभूमि पर योग किया जा रहा है. ताज सुरक्षा पुलिस , पर्यटन पुलिस ने योगासन किए. योगाचार्य द्वारा योगासन कराए गए, आज के दिन को पूरे उत्साह से मनाया जा रहा है. हमारी कोशिश रहेगी कि हमारी जीवन शैली में योग शामिल हो.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -