इरफान सोलंकी के पार्टनर शौकत पहलवान का आलीशान पेंटहाउस सीज, करोड़ों रुपये है कीमत
Irfan Solanki Property Seized: कानपुर के सीसामऊ सीट से सपा विधायक हाजी इरफान सोलंकी का नाम किसी परिचय का मोहताज नहीं है. क्योंकि यूपी समेत पूरे देश में इस नाम की चर्चा खूब हुई. आगजनी के एक मुकदमे में फंसे विधायक इरफान का राजनीतिक भविष्य और रुतबा दोनों खराब हो गया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appन्यायालय ने इरफान को 7 साल की सजा सुनाई और जेल भेज दिया, लेकिन इरफान पर कई गंभीर मुकदमे और आरोप भी थे, जिसकी जांच और आंच उनके कारखसों का पीछा नहीं छोड़ रही है.
क्वीन में एक तरफ ईडी की टीम तो दूसरी ओर कानपुर पुलिस संयुक्त ऑपरेशन में जुटी है, जिसके चलते ईडी ने अपनी जांच बढ़ा दी और पुलिस ने इरफान के करीबी की सवा सौ करोड़ की संपत्ति कुर्क कर दी.
साल 2022 में आई एक शिकायती मामले में आज लखनऊ से ईडी की भारी भरकम टीम ने कानपुर के जाजमऊ क्षेत्र में अपना डेरा डाल दिया.
ये टीम जाजमऊ की एक जमीन की जांच में जुटी थी और इस जमीन से जुड़ा था विधायक इरफान के करीबी कहे जाने वाले वसीम राइडर का नाम, जहां एक तरफ ईडी अपनी छानबीन कर रही थी तो वहीं दूसरी ओर कानपुर के थाना ग्वालटोली क्षेत्र में कानपुर पुलिस की एक टीम.
विधायक के करीबी शौकत पहलवान की सवा सौ करोड़ रुपए कीमत की एक पेंट हाउस को कुर्क कर दिया है. वहीं जाजमऊ क्षेत्र की 7700 वर्ग मीटर जमीन की भी जांच की जा रही है, जिसकी शिकायत विमल कुमार नाम के शख्स ने साला 2022 में की थी.
आरोप था की सरकारी जमीन पर कब्जा कर जमीन को बेच दिया गया. इस मामले की जांच कर ईडी के अधिकारी वापस लखनऊ की ओर रवाना हो गए. हलके कयास लगाए जा रहे हैं कि अभी इस तरह की जांच और कार्रवाई शहर में और ठिकानों पर होगी. साथ ही इरफान सोलंकी से वास्ता रखनेवाले कई और लोग रडार में हैं.
पूर्वी श्रवण कुमार ने बताया कि थाना जाजमऊ में 2022 में एक मुकदमा शौकत के ऊपर लिखा गया था, जिसमें जांच के बाद प्रॉपर्टी चिन्हित की गई, जिसके बाद लोकल पुलिस के साथ शौकत की दो प्रॉपर्टी को कुर्क किया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -