Janmashtami 2022: कान्हा के जन्मोत्सव में डूबा ब्रज, CM योगी ने कृष्ण जन्मभूमि पहुंचकर की पूजा-अर्चना, यहां देखें तस्वीरें
देशभर में आज जन्माष्टमी ( Janmashtami) का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस खास मौके पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मथुरा (CM Yogi Adityanath in Mathura) पहुंचे. यहां उन्होंने कृष्ण जन्मभूमि पहुंचकर पूजा-अर्चना की. नीचे की स्लाइड में देखें इस मौके की खास तस्वीरें.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appश्री कृष्ण जन्मभूमि पर दर्शन करने के बाद सीएम योगी पूजा अर्चना में शामिल हुए. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज उत्तर प्रदेश तीर्थ विकास परिषद की ओर से वृंदावन के जयपुर मंदिर के समीप नवनिर्मित अन्नपूर्णा भोजनालय का भी लोकार्पण किया. इसके बाद उन्होंने अन्नपूर्णा भवन का भ्रमण कर श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया.
कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर मथुरा दौरे के दौरान सीएम योगी के साथ स्थानीय विधायक श्रीकांत शर्मा, कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही,पर्यटन मंत्री जगबीर सिंह, मत्स्य विभाग के मंत्री डॉ संजय कुमार निषाद उपस्थित रहेंगे. अन्नपूर्णा भोजनालय के लोकार्पण कार्यक्रम में योग गुरु बाबा रामदेव और आचार्य बाल कृष्ण के अलावा साध्वी ऋतंभरा, राम कथा प्रवक्ता संत विजय कौशल महाराज के साथ प्रदेश के कई कैबिनेट मंत्री भी शामिल हुए.
इससे पहले उन्होंने प्रदेशवासियों को त्योहार की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'श्रीकृष्ण जन्माष्टमी' की सभी प्रदेश वासियों एवं श्रद्धालुओं को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं. धर्म स्थापना, लोक-संरक्षण, शांति व सामूहिकता के प्रति अखिल विश्व-चेतना का पथ-प्रदर्शित करने वाले, यशोदानंदन, भुवन मोहन कन्हैया चराचर जगत का कल्याण करें, यही कामना है.'
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -