Krishna Janmashtami 2022: जन्माष्टमी पर वृंदावन जाने का है प्रोग्राम तो इन स्थानों पर बिना पैसा खर्च किए ठहर सकते हैं
Shri Krishna Janmashtami 2022 Special: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी आने में बस कुछ ही दिन बचे हैं. ऐसे में कान्हा जी की जन्मोत्सव को लेकर देशभर के मंदिरों में तैयारियां भी शुरू हो चुकी हैं. हालांकि मथुरा और वृंदावन की जन्माष्टमी का अलग ही महत्लव होता है. यहां की श्रीकृष्ण जन्मोत्सव में शामिल होने के लिए देश-विदेश से लोग आते हैं. अगर आपने भी इस जन्माष्टमी वृंदावन जाने का प्रोग्राम बनाया है तो आप यहां के कई जगहों पर बिना एक पैसा खर्च किए एक से दो दिन रूक सकते हैं और त्योहार का लुत्फ उठा सकते हैं. चलिए यहां हम आपको वृंदावन के कुछ ऐसे ही आश्रम के बारे में बताते हैं जहां आप फ्री में ठहर सकते हैं
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबालाजी आश्रम- वृंदावन में कई आश्रम हैं जहां आप बिना पैसा खर्च किए ठहर सकते हैं. यहां का बालाजी आश्रम भी काफी प्राचीन और प्रसिद्ध आश्रम है. कहा जाता है कि यहां लोग बिना एक पैसा खर्च किए योग, मेडिटेशन और डिटक्स जैसे कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए आते हैं. हालांकि इस आश्रम में रूकने के लिए आपको एक वॉलेंटियर के रूप में काम करना होगा और आश्रम में भोजन ग्रहण करने के लिए भुगतान भी करना होगा.
श्री गोविंद धाम आश्रम- अगर आप शांति और सुकून की तलाश में हैं तो श्री गोविंद धाम आश्रम से बेहतर जगह नहीं हो सकती है. यहां सबसे ज्यादा बुजुर्ग महिलाओं के ठहरने की व्यवस्था रहती है. इस आश्रम को लेकर कहा जाता है कि अगर आपको यहां ठहरना है तो वॉलेंटियर के रूप में आश्रम में कुछ काम भी करना होगा जैसे कि साफ-सफाई, बागवानी आदि. ये आश्रम वृंदावन में बांके बिहारी पुरम कॉलोनी, केशव धाम रोड पर स्थित है.
माता रितंभरा आश्रम- माता रिताबंरी आश्रम भी काफी प्रसिद्ध है. यहां ठहरने के साथ ही भजनों के कार्यक्रमों से भी मन को शांत किया जा सकता है. यहां रोज कोई न कोई धार्मिक आयोजन होता ही रहता है इस वजह से इस आश्रम में श्रदधालुओं की भीड़ भी रहती है. वृंदावन जाने का प्रोग्राम है तो इस आश्रम में जरूर ठहरें.ये आश्रम एनएच 2, भूतेश्वर रोड, वाल्सल्य ग्राम मे है.
बांके बिहारी मंदिर- वृंदावन में वैसे को घूमने के लिए कई मंदिर हैं लेकिन बांके बिहारी मंदिर विश्व प्रसिद्ध है. इस मंदिर में भगवान बाल रूप में विराजमान हैं. इसके अलावा आप प्रेम मंदिर में भी जा सकते हैं. इस मंदिर की खूबसूरती देखकर अक्सर लोग यहां जरूर जाते हैं. इनके अलावा वृंदावन में निधिवन, राधा रमन मंदिर, इस्कॉन मंदिर, गोविंद देवी जी मंदिर व श्री रंगजी मंदिर भी घूमने के लिए बेहतरीन हैं.
वृंदावन कैसे पहुंचे- गौरतलब है कि वृंदानव ट्रेन मार्ग से आसानी से पहुंचा जा सकता है. यहां के पास वाला रेलवे स्टेशन मथुरा है. वृंदावन से इसकी दूरी 14 किलोमीटर है. मथुरा को वृंदावन से जोड़ने के लिए एक पैसेंजर ट्रेन है. इसके अलावा आप सड़क मार्ग से भी वृंदावन पहुंच सकते हैं. दिल्ली और वृंदावन के बीच
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -