एक्सप्लोरर
In Pics: झांसी के अर्शप्रीत ने किया कमाल , A3 शीट पर 70 क्रिकेटर्स का स्केच बनाकर नाम किए ये तीन बड़े 3 रिकॉर्ड्स

(झांसी के अर्शप्रीत सिंह ने A3 शीट पर बनाई 70 क्रिकेटरों की आकृति)
1/7

झांसी के सीपरी बाजार गुरुद्वारा के पास रहने वाले नौ के छात्र महज 14 साल के अर्शप्रीत सिंह ने अपने हुनर से विश्व में डंका बजा दिया है. इस पोर्ट्रेट में वर्ल्ड कप जीतने वाली दोनों भारतीय टीम के क्रिकेटर है. A3 सीट पर 70 क्रिकेटरों में मशहूर क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, वीरेंद्र सहवाग भी शामिल हैं. नीचे की स्लाइड में देखें तस्वीरें.
2/7

अर्शप्रीत सिंह को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी, उत्तर प्रदेश खेल मंत्री उपेंद्र भी सम्मानित कर चुके हैं.
3/7

A3 साइज की शीट पर 70 इंडियन क्रिकेटरों की फोटो स्क्रेच बनाकर रिकॉर्ड किया है. जिसे इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्डस, एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में स्थान मिला है.
4/7

अर्शप्रीत सिंह ने बताया कि लॉकडाउन में उसके पास कोई काम नहीं था पापा से प्रेरणा लेकर उसने स्क्रैच बनाने शुरू किए. सबसे पहले देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को फोटो भेंट की थी जिसे उन्होंने खूब सराहा.
5/7

अर्शप्रीत सिंह ने डीएम झांसी, कमिश्नर झांसी को भी उनका पोट्रेट बना कर दिया और उन्होंने उसे सम्मानित किया. अनुराग शर्मा सांसद झांसी को उनका पोट्रेट बना कर दिया. उन्होंने भी सम्मानित किया .
6/7

अर्शप्रीत सिंह ने कई नेशनल इंटरनेशनल कंपटीशन में भाग लिया और पुरस्कार जीते, कई नेशनल और इंटरनेशनल प्रदर्शनों में भी मैंने उसकी पेंटिंग लगाई .
7/7

बता दें कि अर्शप्रीत सिंह के पापा झांसी ईवीएम के इंचार्ज हैं.
Published at : 24 Jun 2022 06:08 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
दिल्ली NCR
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement


दानिश अलीलोकसभा के पूर्व सांसद
Opinion