IN Pics: जोशीमठ में रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट ने किया दौरा, सेना की बिल्डिंग में भी आई दरारें
उत्तराखंड के जोशीमठ में भू धंसाव की वजह से सेना की बिल्डिंग में भी खतरनाक दरारे आ गई है. रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट ने आज आर्मी बेस कैंप का निरीक्षण किया, जहां इमारत को काफी नुकसान पहुंचा है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरक्षा राज्यमंत्री आज गंभीर संकट से जूझ रहे जोशीमठ पहुंचे, जहां उन्होंने आर्मी बेस कैंप में प्रशासनिक अधिकारियों से बात की और तैयारियों का जायजा लिया.
रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट ने आर्मी बेस कैंप की बिल्डिंग में आई दरारों और नुकसान के बारे में जानकारी ली और खुद जाकर सही हालात को समझा.
जोशीमठ में भू धंसाव की वजह से खतरा कितना बढ़ गया है इसका अंदाजा इन तस्वीरों को देखकर भी लगाया जा सकता है. भू धंसाव की वजह से पूरा फर्श उखड़ गया है.
फर्श पर एक दो टाइल ही नहीं बल्किन कई टाइल या तो निकल गई हैं या फिर टूट गई हैं, यही नहीं सीलिंग भी दरकते हुए नीचे की ओर आ गई है.
रक्षा राज्यमंत्री जोशीमठ के सुनील वार्ड पहुंचे जहां उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात की, इस दौरान उन्होंने लोगों को ढांढस बंधाया और कहा कि वो उनकी तकलीफों को समझते हैं. भू धंसाव से हुए नुकसान का आंकलन किया जा रहा है.
अजय भट्ट ने लोगों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि जोशीमठ के हालत पर खुद पीएम मोदी नजर बनाए हैं और जब किसी चीज पर पीएम की नजर होती तो चिंता नहीं करनी चाहिए, बस अपना मनोबल बनाए रखें.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -