एक्सप्लोरर
Karan Bhushan Singh: जानें- कौन हैं करण भूषण सिंह, डबल ट्रैप शूटिंग के नेशनल खिलाड़ी, ऑस्ट्रेलिया से की पढ़ाई
Who is Karan Bhushan Singh: भारतीय जनता पार्टी यूपी की कैसरगंज लोकसभा सीट से करण भूषण सिंह को टिकट दिया है. इस सीट पर 3 मई को नामांकन की आखिरी तारीख है.
![Who is Karan Bhushan Singh: भारतीय जनता पार्टी यूपी की कैसरगंज लोकसभा सीट से करण भूषण सिंह को टिकट दिया है. इस सीट पर 3 मई को नामांकन की आखिरी तारीख है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/02/38b622ecbfee64e991b7ac89bd89e4301714634610940369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
करण भूषण सिंह
1/10
![उत्तर प्रदेश की कैसरगंज लोकसभा सीट से बीजेपी के सांसद बृजभूषण शरण सिंह का टिकट कटना तय माना जा रहा हैं. सूत्रों के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी इस सीट से उनके बेटे करण भूषण सिंह को चुनाव में उतारा है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/02/1c36adc2c94e8d1a7bbf84e537d1f0b438ed6.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
उत्तर प्रदेश की कैसरगंज लोकसभा सीट से बीजेपी के सांसद बृजभूषण शरण सिंह का टिकट कटना तय माना जा रहा हैं. सूत्रों के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी इस सीट से उनके बेटे करण भूषण सिंह को चुनाव में उतारा है.
2/10
![पार्टी की ओर से अभी तक उनके नाम का औपचारिक एलान नहीं किया गया है लेकिन माना जा रहा है कि आज पार्टी करण सिंह के नाम की घोषणा की है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/02/7d986085dfa266b9bfaca4365aa16ecc68b59.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पार्टी की ओर से अभी तक उनके नाम का औपचारिक एलान नहीं किया गया है लेकिन माना जा रहा है कि आज पार्टी करण सिंह के नाम की घोषणा की है.
3/10
![करण भूषण शरण सिंह बीजेपी के निर्वतमान सांसद बृजभूषण शरण सिंह के सबसे छोटे बेटे हैं और इन दिनों उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ के अध्यक्ष भी हैं. करण सिंह ने विदेश से पढ़ाई की है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/02/e80f52c4b168919ef19b3df31cc064de2db0d.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
करण भूषण शरण सिंह बीजेपी के निर्वतमान सांसद बृजभूषण शरण सिंह के सबसे छोटे बेटे हैं और इन दिनों उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ के अध्यक्ष भी हैं. करण सिंह ने विदेश से पढ़ाई की है.
4/10
![ऑस्ट्रेलिया से बिजनेस मैनेजमेंट से पढ़ाई के बाद वो यूपी कुश्ती संघ की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. इसके अलावा खेलों में भी उनकी खासी रुचि रही है, वो डबल ट्रैप शूटिंग के नेशनल खिलाड़ी रह चुके हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/02/9edb5ec0b895c6e8a55f8cc51b3a66c41ef16.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ऑस्ट्रेलिया से बिजनेस मैनेजमेंट से पढ़ाई के बाद वो यूपी कुश्ती संघ की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. इसके अलावा खेलों में भी उनकी खासी रुचि रही है, वो डबल ट्रैप शूटिंग के नेशनल खिलाड़ी रह चुके हैं.
5/10
![करण भूषण सिंह ने अभी तक कोई चुनाव नहीं लड़ा है अगर भाजपा पिता की जगह बेटे करण सिंह को टिकट देती है तो ये पहली बार होगा जब वो चुनावी पिच पर दांव-पेच लगाते दिखाई देंगे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/02/fbad3b495157fdd49a0438501f4d38750ad36.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
करण भूषण सिंह ने अभी तक कोई चुनाव नहीं लड़ा है अगर भाजपा पिता की जगह बेटे करण सिंह को टिकट देती है तो ये पहली बार होगा जब वो चुनावी पिच पर दांव-पेच लगाते दिखाई देंगे.
6/10
![बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण महिला पहलवानों द्वारा लगाए गए आरोपों के बाद से ही विवादों में हैं, जिसके बाद से ही उनका टिकट कटने के क़यास लगने लगे थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/02/c0beec42cb9c05e95a2a514b414fd82909cdf.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण महिला पहलवानों द्वारा लगाए गए आरोपों के बाद से ही विवादों में हैं, जिसके बाद से ही उनका टिकट कटने के क़यास लगने लगे थे.
7/10
![इससे पहले बृजभूषण शरण सिंह के बेटे प्रतीक भूषण सिंह और पत्नी केतकी सिंह के भी चुनाव लड़ने की चर्चा थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/02/848dbf10db4fc0e9cf06ae853e32772a99a2b.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इससे पहले बृजभूषण शरण सिंह के बेटे प्रतीक भूषण सिंह और पत्नी केतकी सिंह के भी चुनाव लड़ने की चर्चा थी.
8/10
![ख़बरें थीं कि अगर बीजेपी उनका टिकट काटती है तो बेटे प्रतीक या पत्नी केतकी को टिकट दियागया है लेकिन अब उनके सबसे छोटे बेटे करण का नाम सामने आ रहा है. प्रतीक भूषण सिंह पहले से ही बीजेपी के टिकट पर विधायक हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/02/c56f03f0526816166599d4f0b5ee2e4fc1df1.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ख़बरें थीं कि अगर बीजेपी उनका टिकट काटती है तो बेटे प्रतीक या पत्नी केतकी को टिकट दियागया है लेकिन अब उनके सबसे छोटे बेटे करण का नाम सामने आ रहा है. प्रतीक भूषण सिंह पहले से ही बीजेपी के टिकट पर विधायक हैं.
9/10
![बृजभूषण शरण सिंह लगातार तीन बार कैसरगंज लोकसभा सीट से सांसद रह चुके हैं. साल 2009 में वो समाजवादी पार्टी के टिकट से सांसद बने थे. हालांकि बाद में उन्होंने सपा छोड़ दी और भाजपा का दामन थाम लिया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/02/ea78c609e4e18d4c1af93ecd5c0037baf0baa.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बृजभूषण शरण सिंह लगातार तीन बार कैसरगंज लोकसभा सीट से सांसद रह चुके हैं. साल 2009 में वो समाजवादी पार्टी के टिकट से सांसद बने थे. हालांकि बाद में उन्होंने सपा छोड़ दी और भाजपा का दामन थाम लिया.
10/10
![साल 2014 में बृजभूषण शरण बीजेपी के टिकट से सांसद बने और 2019 में दूसरी बार भाजपा के टिकट पर उन्हें इस सीट से जीत हासिल हुई थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/02/1a35069dd20002e3b83fca0ac79739695a6c6.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
साल 2014 में बृजभूषण शरण बीजेपी के टिकट से सांसद बने और 2019 में दूसरी बार भाजपा के टिकट पर उन्हें इस सीट से जीत हासिल हुई थी.
Published at : 02 May 2024 04:41 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)