Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
PM Modi In Sambhal: कल्कि धाम शिलान्यास के बाद पीएम मोदी शेयर की ये तस्वीरें, आचार्य प्रमोद को टैग कर कही ये बात
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को कहा कि समय का चक्र बदल गया है और देश न केवल अपनी प्राचीन मूर्तियों को विदेशों से वापस ला रहा है बल्कि रिकॉर्ड विदेशी निवेश भी प्राप्त कर रहा है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appउत्तर प्रदेश के संभल में श्री कल्कि धाम मंदिर की आधारशिला रखने के बाद एक सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि एक तरफ तीर्थ स्थलों का विकास किया जा रहा है तो दूसरी तरफ शहरों में अत्याधुनिक अवसरंचनाएं तैयार हो रही हैं.
मोदी ने कहा,''आज एक ओर हमारे तीर्थो का विकास हो रहा हैं, तो दूसरी ओर शहरों में हाईटेक इन्फ्रास्ट्रक्चर भी तैयार हो रहा हैं . आज अगर मंदिर बन रहे हैं तो देश भर में नये मेडिकल कॉलेज भी बन रहे हैं . आज विदेशों से हमारी प्राचीन मूर्तियां भी वापस लाई जा रही हैं, और रिकॉर्ड संख्या में विदेशी निवेश भी आ रहा हैं . यह परिवर्तन, प्रमाण इस बात का है कि समय का चक्र घूम चुका हैं . एक नया दौर आज हमारे दरवाजे पर दस्तक दे रहा है. यह समय है कि हम उस आगमन का दिल खोलकर स्वागत करें.''
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अमृत काल में राष्ट्र निर्माण के लिए पूरी सहजता, शताब्दी का यह संकल्प केवल एक अभिलाषा भर नहीं हैं . उन्होंने कहा कि यह एक ऐसा संकल्प हैं जिसे हमारी संस्कृति ने हर कालखंड में जी कर दिखाया हैं .
उन्होंने कहा,''पिछले महीने ही देश ने अयोध्या में 500 साल के इंतज़ार को पूरा होते देखा है. रामलला के विराजमान होने का वो अलौकिक अनुभव, वो दिव्य अनुभूति अब भी हमें भावुक कर जाती है. इसी बीच हम देश से सैकड़ों किमी दूर अरब की धरती पर, अबू धाबी में पहले विराट मंदिर के लोकार्पण के साक्षी भी बने हैं.''
प्रधानमंत्री ने कहा,'' इसी कालखंड में हमने विश्वनाथ धाम के वैभव को निखरते देखा है. इसी कालखंड में हम काशी का कायाकल्प होते देख रहे हैं. इसी दौर में महाकाल के महालोक की महिमा हमने देखी हैं. हमने सोमनाथ का विकास देखा है, केदार घाटी का पुनर्निर्माण देखा है . हम विकास भी, विरासत भी के मंत्र को आत्मसात करते हुए चल रहे हैं .''
इसके अलावा पीएम मोदी सोशल मीडिया साइट एक्स पर आचार्य प्रमोद कृष्णम को टैग कर कहा- श्री कल्कि धाम मंदिर के शिलान्यास में उपस्थिति का गौरव प्राप्त हुआ. मैं आध्यात्मिक उत्थान और सामुदायिक सेवा की दिशा में आचार्य प्रमोद कृष्णम जी के प्रयासों की सराहना करता हूं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -