एक्सप्लोरर
रेस्टोरेंट में खाना खाने के बाद ग्राहक ने चुराया चिमटा और बेलन, CCTV में कैद हुआ चोरी की घटना
कानपुर एक एक रेस्टोरेंट में खाना खाने आए 2 लोगों ने खाना खाने के बाद बेलन और चिमटा चुरा लिया. इसका खुलासा हिडन कैमरे के जरिए हुए. हालांकि रेस्टोरेंट मालिक ने इसकी शिकायत पुलिस को नहीं की है.

प्रतीकात्मक
1/7

कानपुर में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया जिसे देखने और सुनने वाले अपनी हंसी को रोक नहीं पाएंगे. क्योंकि यहां हुआ ही कुछ ऐसा है. रेस्टोरेंट और होटल तो आप कई बार गए होंगे और वहां लजीज खाना भी खाया होगा. लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि जो ग्राहक होटल में खाना खाने गया हो वो उसी होटल के किचन से उसका बेलन और चिमटा चुरा कर ले गया हो. अगर नहीं तो अब देख लीजिए.
2/7

इस तस्वीर में दो लोग खाना खाने के बाद चोरी करते हुए दिख रहे हैं और एक के हांथ में चिमटा तो दूसरे के हांथ में बेलन है, जैसे ही ये चोरी का वीडियो सामने आया तो इस होटल का राज खुला, क्योंकि ये पहली बार नहीं बल्कि हमेशा से होता चला आ रहा है.
3/7

कानपुर शहर के पी रोड क्षेत्र में वैसे तो बहुत सी खाने पीने की दुकानें, रेस्टोरेंट और होटल है. लेकिन इन्हीं के बीच एक रेस्टोरेंट ऐसा भी है, जो जिस दिन से खुला है वहां कोई न कोई समान गायब हो जाता है. पहले तो रेस्टोरेंट के बावर्ची इसे महज इत्तेफाक समझते रहे, फिर ये सिलसिला आए दिन होने लगा.
4/7

इस रेस्टोरेंट से आए दिन कोई न कोई सामान गायब होता था. इस घटना से रेस्टोरेंट का मालिक इसे किसी भूत प्रेत और ऊपरी शक्ति का चक्कर समझ रहा था और इस बारे पता लगाने के लिए उसने अपने रेस्टोरेंट में हिडन कैमरे लगवाया की शायद सामान गायब होने की घटना कैमरे में कैद हो जाए.
5/7

मालिक मोहित निगम के रेस्टोरेंट से एक दिन फिर अचानक से ओपन किचन से बेलन और चिमटा गायब हो गया. जिसके बाद मोहित ने रेस्टोरेंट में लगे सीसीटीवी को चेक किया तो मामला कुछ और ही निकला. दरअसल रेस्टोरेंट में खाना खाने आए दो कस्टमर ने खाना खाने के बाद पैसे दिए और फिर जाते जाते किचन में रखे हुए बेलन और चिमटे को चुपचाप उठाकर चलते बने जिसका वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया.
6/7

वहीं मोहित निगम ने बताया कि उनकी शॉप पर अक्सर भीड़ रहती है और ज्यादातर ग्राहक को वो जानते भी है. लेकिन सामान गायब होने का सिलसिला लगातार चल रहा था. पहले पहले मन में अलग अलग ख्याल आ रहे थे. लेकिन सीसीटीवी लगवाने के बाद पिक्चर साफ हुई कि की समान कैसे गायब हो रहे थे.
7/7

रात में 8 बजे करीब तीन कस्टमर आए और उन्होंने अपने ऑर्डर दिए. लेकिन एक आइटम में कुछ देर लग गई जिसके चलते दो कस्टमर ने देरी के चलते जितना खाया उसका पेमेंट काउंटर पर किया और वहां से जाते जाते किचन का बेलन और चिमटा चुरा ले गए. जो कि बाद में जरूरत के समय तलाश किया गया लेकिन नहीं मिला और फिर सीसीटीवी में सब साफ हो गया, फिलहाल इस मामले की पुलिस से शिकायत नहीं की गई है.
Published at : 20 Mar 2025 06:16 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
इंडिया
Advertisement


राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion