एक्सप्लोरर
कानपुर में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, क्रेडिट कार्ड की स्कीम बताकर लगाते थे चूना
UP News: कानपुर पुलिस ने कॉल सेंटर की आड़ में फ्रॉड करने वाले गैंग को पकड़ लिया. गैंग के पास से कई सामान भी बरामद हुए है. गैंग में दो युवक और दो युवतियां शामिल थी.
![UP News: कानपुर पुलिस ने कॉल सेंटर की आड़ में फ्रॉड करने वाले गैंग को पकड़ लिया. गैंग के पास से कई सामान भी बरामद हुए है. गैंग में दो युवक और दो युवतियां शामिल थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/12/a5eb0f7a45694b9cd0a075e3afc05bc01720759700343856_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पुलिस ने चार आरोपी को किया गिरफ्तार
1/6
![कानपुर पुलिस ने एक ऐसे गैंग का भंडाफोड़ किया है जो कॉल सेंटर की आड़ में फिल्म के कॉन्सेप्ट पर बड़े पैमाने पर फ्रॉड कर रहा था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/12/ddc0b9e9bb09449bf9660faeeff6472ed2c0e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कानपुर पुलिस ने एक ऐसे गैंग का भंडाफोड़ किया है जो कॉल सेंटर की आड़ में फिल्म के कॉन्सेप्ट पर बड़े पैमाने पर फ्रॉड कर रहा था.
2/6
![देश के अलग-अलग राज्यों में रहने वालों के मोबाइल पर कॉल कर के यू ही अपना शिकार बनाकर लाखों की ठगी को यह गैंग अंजाम दिया करता था. पुलिस ने चार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इसमें दो युवक और दो युवतियां है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/12/4a831139e76a99cb584a9718278c16bfc7cfc.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
देश के अलग-अलग राज्यों में रहने वालों के मोबाइल पर कॉल कर के यू ही अपना शिकार बनाकर लाखों की ठगी को यह गैंग अंजाम दिया करता था. पुलिस ने चार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इसमें दो युवक और दो युवतियां है.
3/6
![कानपुर में पढ़े लिखे लड़के और लड़कियों के इस गैंग ने एक कॉल सेंटर को खोलकर उसे फ्रॉड का अदा बना डाला. ये गैंग भी इसी फिल्म की तर्ज पर देश के अलग अलग राज्यों के रहने वाले कुछ चुनिंदा लोगों को अलग अलग स्कीम क्रेडिट कार्ड के लाभ और स्कीम बताकर फंसाते थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/12/b70e6c3036ddc77630f5b518914e1bd0136b4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कानपुर में पढ़े लिखे लड़के और लड़कियों के इस गैंग ने एक कॉल सेंटर को खोलकर उसे फ्रॉड का अदा बना डाला. ये गैंग भी इसी फिल्म की तर्ज पर देश के अलग अलग राज्यों के रहने वाले कुछ चुनिंदा लोगों को अलग अलग स्कीम क्रेडिट कार्ड के लाभ और स्कीम बताकर फंसाते थे.
4/6
![कानपुर पुलिस को अलग-अलग राज्यों से इस तरह की शिकायत लगातार मिल रही थी, जिसके चलते मथुरा के रहने वाले एक शिकायत कर्ता ने कानपुर पुलिस को शिकायत की और जिस नंबर से फ्रॉड हुआ. इसी नंबर को पुलिस को दे दिया जिसके बाद कानपुर पुलिस की साइबर टीम ने नंबर पर काम करना शुरू कर दिया और नंबर कानपुर के काकादेव क्षेत्र में ट्रेस हुआ जो एक कॉल सेंटर का था. जब पुलिस ने यहां छापा मारा तो यहां पर तीन युवक और दो लड़कियां मिली.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/12/8a56b573d37c043a09b647efa48eee59d8e58.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कानपुर पुलिस को अलग-अलग राज्यों से इस तरह की शिकायत लगातार मिल रही थी, जिसके चलते मथुरा के रहने वाले एक शिकायत कर्ता ने कानपुर पुलिस को शिकायत की और जिस नंबर से फ्रॉड हुआ. इसी नंबर को पुलिस को दे दिया जिसके बाद कानपुर पुलिस की साइबर टीम ने नंबर पर काम करना शुरू कर दिया और नंबर कानपुर के काकादेव क्षेत्र में ट्रेस हुआ जो एक कॉल सेंटर का था. जब पुलिस ने यहां छापा मारा तो यहां पर तीन युवक और दो लड़कियां मिली.
5/6
![पुलिस को इस गैंग के पास से 11 मोबाइल, एक लैपटॉप, 21 सिम कार्ड, 16 क्रेडिट कार्ड, और कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए हैं. ग्राहकों को फसाने के लिए ये गैंग जस्ट डायल के माध्यम से कस्टमर का डाटा कलेक्ट करते थे. काकादेव के शोभा टावर में ते कॉल सेंटर संचालित हो रहा था. जिसमे ये फ्रॉड किया जा रहा था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/12/91482e96e4dc3c0ab078db6b1a29dca1cb371.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पुलिस को इस गैंग के पास से 11 मोबाइल, एक लैपटॉप, 21 सिम कार्ड, 16 क्रेडिट कार्ड, और कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए हैं. ग्राहकों को फसाने के लिए ये गैंग जस्ट डायल के माध्यम से कस्टमर का डाटा कलेक्ट करते थे. काकादेव के शोभा टावर में ते कॉल सेंटर संचालित हो रहा था. जिसमे ये फ्रॉड किया जा रहा था.
6/6
![कल्याणपुर के एसपी आशीष श्रीवास्तव ने बताया की कानपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है, जिसके चलते ऑनलाइन ठगी, कॉल पर ठगी करने वाले एक गैंग को गिरफ्तार किया गया है. यह गैंग एक मथुरा के शिकायतकर्ता के द्वारा शिकायत किए जाने के बाद गिरफ्तार हुए है और उनसे अब इस बात की तफ्तीश की जा रही है की इनके गैंग के अन्य सदस्य या ऐसा दूसरा गैंग शहर में कहां एक्टिव है. इसके साथ ही इन सभी को कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जाय गए.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/12/231a7bef184235fc5783fde87af17aed621e9.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कल्याणपुर के एसपी आशीष श्रीवास्तव ने बताया की कानपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है, जिसके चलते ऑनलाइन ठगी, कॉल पर ठगी करने वाले एक गैंग को गिरफ्तार किया गया है. यह गैंग एक मथुरा के शिकायतकर्ता के द्वारा शिकायत किए जाने के बाद गिरफ्तार हुए है और उनसे अब इस बात की तफ्तीश की जा रही है की इनके गैंग के अन्य सदस्य या ऐसा दूसरा गैंग शहर में कहां एक्टिव है. इसके साथ ही इन सभी को कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जाय गए.
Published at : 12 Jul 2024 10:22 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
विश्व
क्रिकेट
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion