Kanpur: चुनाव से पहले सिखों को रिझाने की कोशिश में बीजेपी, सीएम Yogi Adityanath और JP Nadda ने गुरुद्वारे में माथा टेका, देखें तस्वीरें
उत्तर प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा आज राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ कानपुर पहुंचे. इस दौरान किदवई नगर स्थित बाबा नामदेव गुरुद्वारा पहुंचकर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सीएम योगी ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब के दर्शन किए और माथा टेका.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस दौरान सिख समाज द्वारा जेपी नड्डा को सिरोपा भी भेंट किया गया.
कार्यक्रम में बोलते हुए नड्डा ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हमारे सिख भाइयों और समुदाय के लिए किए गए कार्य पहले कभी नहीं किए गए. मैं बेहतर समाज सेवा करने के लिए बाबा नामदेव से आशीर्वाद और शक्ति लेता हूं.
बाबा नामदेव और उनके साहित्यिक कार्यों के बारे में बोलते हुए, नड्डा ने कहा, बाबा नामदेव की रचनाएं मराठी, पंजाबी और हिंदी में हैं. आज, मैंने पार्टी और लोगों के लिए बेहतर दृष्टिकोण के लिए प्रार्थना की.
नड्डा और मुख्यमंत्री योगी ने कुछ समय यहां गुरुद्वारे में बिताया. बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष कानपुर में चार घंटे रहेंगे और कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -