कानपुर में खाट बिछाओ आंदोलन शुरू, दिव्यांग पार्टी के पदाधिकारियों ने किया प्रदर्शन
राष्ट्रीय दिव्यांग पार्टी के पदाधिकारियों ने खोला अपने हक न मिलने पर सरकार को आंदोलन की चेतावनी दी थी. जिसमे जनप्रतिनिधियों के आवास पर दिव्यांग पार्टी कार्यकर्ता खाट बिछाकर प्रदर्शन करेंगे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकानपुर में आज पदाधिकारियों ने खाट लेकर एक बड़े समूह में सपा विधायक के घर के बाहर खाट बिछा दी और अपनी मांग पूरा न होने का प्रदर्शन किया.
सड़कों पर संगठन के लोगों ने चारपाई यानी खाट हाथों में लेकर अपना विरोध दर्शाया और सरकार के विधायक से लेकर विपक्ष के नेताओं के घर के बाहर जाकर प्रदर्शन का अनोखा तरीका निकाला जिसकी तस्वीर से आई है.
दो लोगों के हाथ में चारपाई और उसके पीछे चलते लोग जिस नारेबाजी को कर रहे हैं. दरअसल वो नारेबाजी सरकार और विपक्ष के नेताओं के लिए है लंबे समय से सरकार से अपने हक की मांग करने वाले राष्ट्रीय दिव्यांग पार्टी के पदाधिकारी देश में दिव्यांगों के हक को मारे जाने की आवाज बुलंद करते दिख रहे हैं.
इस आंदोलन के पहले कुछ दिन से ये संगठन लगातार सरकार को चेतावनी देता दिखाई दे रहा है कि दिव्यांग के अधिकार, आरक्षण ,सुरक्षा ,सरकारी नौकरी में हिस्सेदारी को सरकार हर रोज कटौती करती जा रही है. जिससे देश का दिव्यांग कुदरत की मार के साथ साथ सरकार की इन नीतियों और कटौतियों कर सरकार उन्हें अधिकारों से अपाहिज कर रही है.
इस प्रदर्शन को लेकर राष्ट्रीय दिव्यांग पार्टी के अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार ने बताया की सरकार लगातार हमारे हक को मार रही है और दिन पर दिन हमारे मौलिक अधिकार का हनन कर रही है.
उन्होंने यह भी कहा कि आरक्षण , सरकारी नौकरी में आरक्षण की भागीदारी और हिस्सेदारी, पेंशन, सुरक्षा, स्वास्थ्य ,शिक्षा संबंधी तमाम मैनेज हैं जो सरकार पूरा नहीं कर रही है.वहीं इस बात को विधान सभा में भी उठाया जाएगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -