Kanpur News: कानपुर में ड्रग तस्कर पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, मुठभेड़ में एक बदमाश गिरफ्तार
कानपुर की रेलबाजार पुलिस ने किडनैंपिंग और ड्रग तस्करी करने वाली एक बड़े तस्कर को घेराबंदी कर घेरने की कोशिश की, रेलबाजार एसएचओ विजय दर्शन सर्विलांस टीम का हिस्सा भी है कई दिनों से ड्रग तस्कर बलराम राजपूत की तलाश मे थे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपुलिस की गिरफ्त से दूर बलराम रेल बाजार पुलिस के रडार पर आ गया. रेल बाजार क्षेत्र में इसके मूवमेंट की खबर पर पुलिस ने जाल बिछाय और इसे पकड़ने के लिए कई टीम रवाना हुईं.
पुलिस की घेराबंदी देख तस्कर ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी जिसमें एक गोली कोतवाल विजय दर्शन को लग गई लेकिन शरीर पर बुलेट प्रूफ जैकेट पहने होने के चलते वो बाल बाल बच गए.
पुलिस ने जवाबी फायरिंग में ड्रग तस्कर बलराम राजपूत को पर में गोली मारकर घायल कर दिया.
चरस ,स्मैक और गांजा के तस्करी करने वाला बलराम शहर के बड़े तस्करों में गिना जाता था और पुलिस की हेड लिस्ट में शामिल था.
बलराम के ऊपर 25 से अधिक मुकदमे भी दर्ज हैं. हाल ही में इसने चकेरी थाने में एक अपहरण की घटना में संलिप्त होने की बात पुलिस के सामने आई थी.
डीसीपी श्रवण कुमार ने मौके पर पहुंचकर अपराधी बलराम पर हुई कार्यवाही के दौरान उसे घायल अवस्था में उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया.
डीसीपी ने बताया कि ये तस्कर शहर के बड़े तस्करों में शामिल था और इसके ऊपर कई दर्जन मुकदमे भी दर्ज थे जिसके चलते पुलिस इसे ढूंढ रही थी.
इसके मूवमेंट का पता चलते ही रेलबाजार पुलिस ने घेराबंदी कर घेर लिया और पुलिस टीम पर जब तस्कर ने गोली चलाई तो गोली रेल बाजार कोतवाल को लगी.
सुरक्षा जैकेट पहने होने के चलते वो बाल-बाल बच गए और भाग रहे बदमाश को पैर में गोली मार लंगड़ा कर दिया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -