कानपुर में माफियाओं के ठिकानों पर छापेमारी, विदेशी पिस्टल और गोलियां बरामद, देखें तस्वीरें
अपराध और आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए कानपुर पुलिस ने पुलिस कमिश्नर के नेतृत्व में कमर कस ली है. शहर के सभी पुलिस अधिकारी बड़ी पुलिस फोर्स के साथ अलग-अलग क्षेत्रों में रहने वाले पुराने और नए बदमाश ,माफियाओं और उनकी एक्टिविटी पर नजर बनाए हुए है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपुलिस अब ताबड़तोड़ छापेमारी करने के लिए सड़क पर उतर आई है और कई बड़े माफिया और चर्चित बदमाशों के घरों के साथ उनके सीक्रेट ठिकानों पर पहुंचकर सर्च किया और उनके पास से अवैध हथियार भी बरामद किए हैं.
कानपुर पुलिस माफियाओं के हौसले और इरादों को पस्त करने के लिए सड़कों पर उतर चुकी है. शहर को अपराध मुक्त करने का बीड़ा उठा चुकी है. जिसके चलते पुलिस की कई टीमें शहर के अलग अलग हिस्सों में फैल कर अपराधियों के घर और उनके गोपनीय ठिकानों पर पहुंचकर जांच कर उनके आपराधिक इंटरफेयर के चलते सर्च और कार्यवाही करती दिखाई दी.
शहर की सड़कों पर आज सिर्फ पुलिस ही पुलिस दिखाई दे रही है. वहीं पुलिस के जवान अधिकारियों के नेतृत्व में कानपुर के जाजमऊ क्षेत्र के दो बड़े नाम चीन माफिया जिस पर कई बड़े मामले दर्ज है. यहां तक की उनके ठिकानों की कुर्की के भी आदेश हो चुके हैं.
जाजमऊ के रहने वाले बदमाश और माफिया सऊद अख्तर और पप्पू स्मार्ट के घर पर पुलिस ने छापेमारी की. जहां उन्हें विदेशी पिस्टल और गोलियां बरामद हुई.
इरफान सोलंकी के करीबी बिल्डर पर भू माफिया के संकेत मिलने के साथ पुलिस ने कानपुर हिंसा में भी हाजी वसीम की भूमिका को संदिग्ध पाया था. आज पुलिस ने उसके ठिकाने पर भी कार्रवाई की. हांलाकि पुलिस को वहां न वसील मिला और न ही उसके घर पर कोई अवैध समान. वहीं पुलिस की इस कार्रवाई की बात जंगल में आग की तरह फैली.
कुछ ही देर में शहर के तमाम बड़े छोटे बदमाश ,तस्कर ,हिस्ट्रीशीटर और माफिया अपने अपने घरों और ठिकानों को अंडरग्राउंड हो गए इस छापेमारी में पुलिस ने विधायक इरफान सोलंकी के करीबी सपा नेत्री नूरी शौकत के घर पर भी छापेमारी करी कुछ दिन पहले हजार वसील और नूरी शौकत के घर पर ईडी ने भी छापेमारी करी थी.
इस छापेमारी में डीसीपी पूर्वी श्रवण कुमार ने बताया कि पुलिस कमिश्नर के नेतृत्व में ये कार्रवाई की जा रही है. शाम से ही छापेमारी के लिए टीमें शहर में अलग-अलग जगह पर निकली हुई थी. वहीं जाजमऊ में एक बदमाश के घर से पिस्टल बरामद हुई है. इसी के साथ उन लोगों के ठिकानों पर भी कार्रवाई की गई है, जो पुलिस के मुताबिक आपराधिक योजनाओं में अभी भी शामिल हैं. हालांकि उन्हे बेल पर छोड़ा गया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -