In PiCS: जिस गांव में बिना छत के स्कूल में पढ़े राष्ट्रपति Ramnath Kovind आज वहां बैंक, पक्की सड़कें और इंटर कॉलेज भी है
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ram Nath Kovind) आज यानि शुक्रवार को अपने दो दिवसीय दौर के लिए कानपुर पहुंचने वाले हैं. इस दौरान उनके साथ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) भी मौजूद रहेंगे. बता दें दोनों इस दौरान राष्ट्रपति कोविंद के पैतृक गांव कानपुर देहात जिले के परौख भी जाएंगे और वहां के पथरी देवी माता मंदिर में दर्शन करेंगे. ऐसे में हम आपको राष्ट्रपति की पर्सनल लाइफ और उनके गांव से रूबरू करवाने जा रहे हैं. देखिए ये रिपोर्ट.....
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appराष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ram Nath Kovind) आज यानि शुक्रवार को अपने दो दिवसीय दौर के लिए कानपुर पहुंचने वाले हैं. इस दौरान उनके साथ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) भी मौजूद रहेंगे. बता दें दोनों इस दौरान राष्ट्रपति कोविंद के पैतृक गांव कानपुर देहात जिले के परौख भी जाएंगे और वहां के पथरी देवी माता मंदिर में दर्शन करेंगे. ऐसे में हम आपको राष्ट्रपति की पर्सनल लाइफ और उनके गांव से रूबरू करवाने जा रहे हैं. देखिए ये रिपोर्ट.....
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का जन्म मैकूलाल और फूलमती के घर में एक अक्टूबर 1945 को हुआ था. रामनाथ कोविंद नौ भाई बहनों में सबसे छोटे भाई थे.
उनके पिता गांव में परचून की दुकान से अपना घर का खर्च चलाते थे.वहीं जब रामनाथ कोविंद पांच साल के थे तो उनकी मां का आग में जल कर निधन हो गया था.
दलितों के कोरी जाति में जन्मे रामनाथ की पांचवीं तक पढ़ाई गांव में ही हुई थी. आपको जानकर हैरानी होगी कि, कोविंद ने एक ऐसे स्कूल में पढ़ाई की है जहां छत तक नहीं थी.
अब गांव के हालात ऐसे नहीं है. गांववालों की मानें तो रामनाथ कोविंद ने अपने गांव में बहुत विकास करवाया है.
वहीं बात करें पथरी देवी मंदिर की तो, कहा जाता है कि इस मंदिर की नींव राष्ट्रपति के पिता ने रखी थी. उन्होंने ही गांव से चंदा एकत्रित कर मंदिर का कच्चा चबूतरा बनवाया. जिसके बाद धीरे-धीरे मंदिर का निर्माण किया गया. तभी से राष्ट्रपति और उनका परिवार इस मंदिर में दर्शन के लिए आते हैं.
इसके अलावा गांव की सड़ंके भी पक्की कर दी गई है. यहां पर लेन देन के लिए स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया भी है. वहीं गांव से कुछ दूरी पर एक इंटर कॉलेज हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -