कानपुर-साबरमती एक्सप्रेस हादसे में साजिश की आशंका, FIR में बड़ा खुलासा
हादसे में ट्रेन के इंजन से कुछ टकराने की बात सामने आई है, जिसके चलते बड़ा हादसा हुआ. वहीं, अब इस हादसे को साजिश मानकर एटीएस और आईबी की टीम जांच कर रही हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकानपुर के पनकी थाने में एक एफआईआर दर्ज हुई जिसमें इस शक को और मजबूत कर दिया. जिस पटरी पर साबरमती एक्सप्रेस गुजर रही थी, वहां ट्रेन की पटरी का एक तीन फुट लंबा पुराना टुकड़ा मिला है और रिसेंटली हिट के निशान दिखाई दे रहे हैं.
इसके साथ ही पनकी थाने में एक एफआईआर दर्ज कराई गई जिसमें इस टुकड़े से टकराने की बात सामने आई है.
कानपुर के भीमसेन और गोविंदपुरी स्टेशन के बीच हुए ट्रेन हादसे को लेकर जांच एजेंसियां एक्टिव हैं. वहीं, इस हादसे में साजिश की आशंका जताई जा रही है क्योंकि जिस रेल की पटरी पर हादसा हुआ वहां से कुछ घंटों पहले भी ट्रेन गुजरी थी. लेकिन तब न तो वहां कुछ था और न ही कोई हादसा हुआ.
जब वहां से साबरमती ट्रेन गुजरी तो हादसे का शिकार हो गई. ट्रेन के लोको पायलट ने भी यही बताया था कि इंजन से कुछ टकराया था. जांच के दौरान पत्थर यानी दो पटरियों के बीच बिछाए जाने वाले सीमेंटेड गाटर या कुछ और टकराने की बात बताई जा रही थी.
कानपुर के पनकी थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई रेलवे के जूनियर इंजीनियर की ओर से बात रखी गई कि ट्रेन के इंजन से रेल की पटरी का एक बड़ा टुकड़ा टकराया था जिसकी वजह से ही ट्रेन की बोगियां पटरी से उतर गई.
ट्रेन हादसे को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं, लोको पायलट को पटरी पर बोल्डर नुमा चीज दिखाई दी थी. हादसे के बाद लाइन लाइन के पास रेल की पटरी का बड़ा टुकड़ा पड़ा था, जबकि कोई भी पटरी टूटी नहीं थी बल्कि वो अपने स्थान से हट गई थी.
पुलिस, रेल प्रबंधन ने इस टुकड़े को साक्ष्य के रूम में रखा हुआ है. आखिर ये लोहे की पटरी का टुकड़ा हादसे वाली जगह पर कैसे पहुंचा, एफआईआर में उस पर ताजे हिट के निशान होने की बात कर रहे हैं.
क्या ट्रेन हादसे की साजिश रची गई थी? हादसे के वक्त मिले सबूत क्या बता रहे हैं? आखिर इस हादसे के पीछे किसी का हाथ है? सवाल कई हैं, लेकिन जवाब जांच एजेंसियों की जांच पर टिके हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -