महिला विधायक सम्मेलन के दूसरे दिन विधायकों ने किया कानपुर दर्शन, इस्कॉन मंदिर में की पूजा-अर्चना
कानपुर में उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड राज्य की सभी महिला विधायकों के लिए यूपी सरकार की ओर से दो दिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया गया था. दो दिवसीय सम्मेलन में यूपी और उत्तराखंड की 56 महिला विधायकों ने शिरकत की थी. इस सम्मेलन में सत्ता के साथ विपक्ष की महिला विधायकों को आमंत्रित किया गया था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसम्मेलन का उद्देश्य महिला हित, उत्थान और सशक्तिकरण को बढ़ावा देना था, जिसमें सम्मेलन के प्रथम दिन सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ, बीजेपी नेता स्मृति ईरानी मुख्य अतिथि थे. इसके साथ सभी महिला विधायक और बड़ी महिला नेता इस सम्मेलन में पहुंची थी. सम्मेलन के अंतिम दिन कानपुर दर्शन के लिए सभी महिला विधायकों को ले जाया गया और शहर के आध्यात्मिक, धार्मिक और पौराणिक स्थलों के दर्शन कराए गए.
इसी के साथ सभी महिला विधायक कानपुर के इस्कॉन मंदिर पहुंची, जहां उन्होंने हरे रमा हरे कृष्ण की धुन पर थिरकना शुरू कर दिया, वहीं सभी महिलाएं धार्मिक स्थलों पर पहुंच कर कानपुर को हर स्तर और गहराइयों से समझा.
कानपुर के इस्कॉन मंदिर में पहुंची यूपी और उत्तराखंड की महिला विधायकों ने आज के दिन कानपुर के दर्शन किए. बिठूर घाट पर सीता रसोई, लव कुश आश्रम, वत वृक्ष ध्रुव टीले पर रहकर सैर करी. वहीं सबसे आखिरी में कानपुर के प्रसिद्ध इस्कॉन मंदिर में दर्शन किए साथ ही इस सम्मेलन से जुड़ी कुछ बातें भी साझा की.
वहीं महिला विधायकों ने बताया कि इस सम्मेलन में महिलाओं के आगे बढ़ने को लेकर चर्चा की गई. रोजगार और सुरक्षा पर बात हुई. महिलाओं को समाज में कैसे आगे बढ़ाना है, इस पर भी चर्चा की गई. सम्मेलन में समाज में महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार पर मुखर होने की बात भी विचार रखे गए. इसके साथ थी इस सम्मेलन में सभी दल की महिला विधायकों को एक मंच देना सरकार का एक बड़ा कदम माना जा रहा है.
महिला विधायकों ने कहा कि हम भले ही सदन में एक दूसरे के सामने कटाक्ष करते हैं लेकिन हम सभी महिलाएं है और हमें महिला के विषय में सोचना चाहिए. सरकार की नीतियों और योजनाओं से महिलाएं लाभान्वित हो रही है और होती रहेगी, इसी के साथ बीजेपी की महिला विधायक ने महिलाओं पर अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया जाने का घोर विरोध भी किया. उन्होंने कहा कि सदन में एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप करना सियासी पहलू है लेकिन समाज में महिलाओं के लिए अमर्यादित भाषा का प्रयोग नहीं होना चाहिए.
वहीं हल ही में बीजेपी नेता की ओर से कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी और दिल्ली की सीएम आतिशी को लेकर दिए गए अमर्यादित बयान को भी बीजेपी विधायक ने गलत ठहराया और कहा कि भाषा का सही चयन जरूरी है.
कानपुर के इस्कॉन मंदिर में महिला विधायकों ने प्रभु के गीतों पर थिरक कर लगाए हरे राम हरे कृष्ण के जयकारों, आस्था में लीन दिखीं सभी महिला विधायक, वहीं झूमते हुए विधायकों के जीवन का एक और नया हिस्सा सामने आया जिन नेताओं को हम सदन में ओर चुनाव में तल्ख तेवरों में देखते आए हैं, आज वो आस्था के मंदिर में संपूर्ण नारी के रूप में दिखीं. कानपुर के इस मंदिर में बनी गौशाला में भी सभी विधायकों ने गोवंश के साथ अठखेलियां की साथ ही उन्हें हरा चारा भी खिलाया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -