UP Election 2022: कानपुर की 10 से 5 सीटों पर कांग्रेस ने इन उम्मीदवारों पर लगाया दांव, उषा रानी, प्रमोद जायसवाल जैसे नाम शामिल
UP Election 2022: यूपी विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में 125 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम का एलान किया गया है. इनमें कानपुर की 10 विधानसभा सीट में 5 पर प्रत्याशी घोषित किए गए हैं. बाकी पांच उम्मीदवारों के नाम का एलान अगली सूची में किया जाएगा. जिन पांच नामों का एलान किया गया है वो उषा रानी कोरी, प्रमोद जयसवाल, सोहेल अख्तर अंसारी, कनिष्क पांडे और अजय कपूर. चलिए आपको इन पांचों उम्मीदवारों के बारे में बताते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकानपुर की किदवई नगर विधानसभा से सीट से कांग्रेस ने अजय कपूर के टिकट दिया है. वो सातवां विधानसभा चुनाव लड़ने जा रहे हैं. इसके पहले साल 2002 से 2017 तक तीन बार लगातार विधायक रहे है. उन्होंने राजनीतिक जीवन की शुरुआत नगर निगम में पार्षद के तौर पर की. 2002 में बीजेपी के बालचंद्र मिश्र को हराकर विधायक बने. लेकिन 2017 के चुनाव में उन्हें बीजेपी के महेश त्रिवेदी से हार का सामना करना पड़ा
छावनी विधानसभा से वर्तमान विधायक सोहेल अख्तर अंसारी को फिर से प्रत्याशी बनाया गया है, 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस-सपा गठबंधन पर इन्होंने पहला विधानसभा चुनाव लड़ा और विधानसभा पहुंचे. कैंट विधानसभा में मुस्लिम वोटर ज्यादा होने की वजह से सीधा फायदा सोहेल अंसारी को मिला था. इस बार चौतरफा मुकाबला होने की वजह से सोहैल की राह आसान नहीं दिख रही
कांग्रेस ने महाराजपुर हाई प्रोफाईल सीट से युवा चेहरे के तौर पर कनिष्क पांडे को मैदान में उतारा है. वो काफी समय से कांग्रेस में सक्रिय हैं और प्रियंका गांधी के बेहद करीबी माने जाते है. लगभग डेढ़ साल पहले इनको युवक कांग्रेस की कमान सौंपी गई. उनका मुकाबला बीजेपी के कद्दावर नेता और कैबिनेट मंत्री सतीश महाना से हैं, जाहिर है उनकी राह आसान नहीं है
कांग्रेस के कद्दावर नेताओं में शामिल श्रीप्रकाश जयसवाल के छोटे भाई प्रमोद जायसवाल आर्यनगर विधानसभा से अपनी किस्मत आजमायेंगे. 2017 के चुनाव में उनको टिकट नहीं मिल पाया था क्योंकि कांग्रेस एसपी गठबंधन में ये सीट सपा के खाते में चली गई थी. राजनीति को लेकर दोनों भाइयों में बड़े टकराव आम चर्चा का विषय बने रहे. प्रमोद जायसवाल को पहली बार कांग्रेस से टिकट मिला है. यहां पर त्रिकोणीय मुकाबला माना जा रहा है
कांग्रेस ने कानपुर ग्रामीण की सुरक्षित विधानसभा सीट बिल्हौर से ऊषा रानी कोरी को अपना उम्मीदवार बनाया है. कांग्रेस में उनका राजनीतिक सफर लंबा रहा है. पूर्व में वो जिला पंचायत का चुनाव लड़ चुकी है और लंबे समय से बिल्हौर विधानसभा में सक्रिय है. बिल्हौर विधानसभा में 1989 के बाद कभी भी कांग्रेस पार्टी लड़ाई में नहीं रही. ऐसे में उषा रानी कोरी की राह बहुत आसान नहीं होगी. इस सीट पर सपा और बसपा का विधायक बनता रहा है
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -