Cricket: वाराणसी में धोती कुर्ता पहन कर क्रिकेट के मैदान पर आए खिलाड़ी, दर्शक देखकर हैरान, वायरल हो रही तस्वीरें
धर्म और शिक्षा की राजधानी काशी कला साहित्य संगीत को विश्व भर में अलग पहचान देने के लिए जानी जाती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकाशी में एक ऐसे क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन हुआ जो लोगों के लिए चर्चा के साथ-साथ आकर्षण का भी केंद्र रहा.
वाराणसी के रामापुरा स्थित जय नारायण इंटर कॉलेज मैदान पर क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन हुआ .
इस टूर्नामेंट में एक अलग तस्वीर देखने को मिली जब शिखा रखे, त्रिपुंड लगाए, धोती कुर्ता पहने बटुक बैट बल्ले के साथ बल्लेबाजी और गेंदबाजी करते क्रिकेट मैदान पर उतरे .
टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा हैरान करने वाली बात तो यह रही की इस क्रिकेट मैच का आंखों देखा हाल सुनाने के लिए संस्कृत भाषा का प्रयोग किया जा रहा था.
मैदान के बाहर कमेंटेटर संस्कृत भाषा में इस खेल की कमेंट्री कर रहे थे और दर्शकों द्वारा भी जोरदार तालियों के साथ इन क्रिकेट खिलाड़ियों का हौसला अफजाई किया गया.
खेल के दौरान टीम के खिलाड़ियों की तरफ से भी जमकर चौके छक्के लगाए गए. इसके अलावा मैदान में फील्डिंग के दौरान शानदार कैच भी लपके गए.
काशी संस्कृत भाषा का बहुत बड़ा केंद्र है. ऐसे में इस खेल प्रतियोगिता के माध्यम से संस्कृत भाषा को देश दुनिया में बढ़ावा देने का प्रमुख उद्देश्य निहित है.
इस टूर्नामेंट के माध्यम से समाज में यह भी संदेश देना कि शास्त्र और वेद का अध्ययन करने वाले बटुक भी आज के आधुनिक क्रिकेट खेल को भली भांति खेलने में सक्षम है.
यह क्रिकेट प्रतियोगिता एक दशक से वाराणसी में आयोजित होते चले आ रही है. बीते वर्षों में इस खेल प्रतियोगिता को वाराणसी के संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में आयोजित किया गया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -