अंबानी के मेहमान 'काशी चाट भंडार' का चखेंगे स्वाद, अनंत-राधिका की शादी में लगेगा स्टॉल
इन दिनों पूरे देश में अंबानी परिवार के शाही शादी की खूब चर्चा हो रही हैं. अनंत और राधिका की शादी आयोजन को लेकर अलग-अलग तस्वीर भी लोगों के बीच चर्चा का केंद्र बनी हुई है. इसी बीच बनारस का लजीज स्वादिष्ट चाट भी अंबानी परिवार के इस शाही शादी में आने वाले मेहमानों को परोसा जाएगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइतना ही नहीं इसको तैयार करने और मेहमानों को परोसने के लिए वाराणसी के मशहूर दुकान को खुद नीता अंबानी ने जिम्मेदारी दी है. और इस दुकान से जुड़े दर्जनों की संख्या में सदस्य अंबानी परिवार के शाही शादी के लिए रवाना हो रहे हैं.
27 जून को नीता अंबानी वाराणसी आई थी. इस दौरान भगवान काशी विश्वनाथ और धार्मिक स्थलों पर दर्शन पूजन करने के साथ-साथ उन्होंने बनारसी साड़ी को भी पसंद किया था. इसके अलावा उन्होंने शहर के सबसे मशहूर चाट की दुकान काशी चाट भंडार पर जाकर वहां के चाट का भी लुफ्त उठाया था.
इसी दौरान उन्होंने अपने बेटे अनंत की शादी के लिए भी यहां के स्वादिष्ट चाट का स्टॉल लगाने कों लेकर आर्डर दिया था. काशी चाट भंडार के संचालक राजेश केसरी ने बताया कि - दुनिया के मशहूर उद्योगपति अंबानी परिवार के शादी समारोह के लिए हमारे दुकान के प्रशिक्षित कारीगरों की टीम आयोजन के लिए रवाना हो गई है.
इस शाही शादी में बनारस का मशहूर टमाटर चाट, पनीर चाट, आलू टिकिया सहित कुल 7 प्रकार के चाट को मिट्टी के कुल्हड़ में मेहमानों के लिए परोसा जाएगा. इससे पहले भी बनारस आने वाले मेहमान और पर्यटक इस चाट को खूब पसंद करते रहें हैं.
बनारस अपने खानपान के लिए पूरी दुनिया में काफी मशहूर है. खासतौर पर जब भी लोग बनारस आते है, यहां के लजीज और स्वादिष्ट चाट को खाना नहीं भूलते. उनमें से एक है बनारस का यह काशी चाट भंडार. यहां दर्जनों किस्म के चाट और गोलगप्पे उपलब्ध होते हैं. यह वाराणसी के मशहूर गिरजाघर चौराहा और भगवान काशी विश्वनाथ धाम मार्ग पर स्थित है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -