IN Pics: घाटों की नगरी काशी में दरिया बनी सड़कें, लोगों को आवागमन में हो रही परेशानियां, देखें तस्वीरें
वाराणसी में बीते तीन-चार दिनों से हो रही बारिश के बाद लोगों की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही है. अलग-अलग क्षेत्र में जल जमाव और पानी लगने की वजह से स्थानीय लोगों के साथ-साथ दूसरे शहरों से आने वाले पर्यटकों का भी आवागमन प्रभावित होता देखा जा रहा है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदरअसल बीते तीन-चार दिनों से बनारस में रुक रुक हो रही बारिश के बाद विभिन्न क्षेत्रों में घुटनों तक पानी लग गया. हैरान करने वाली तस्वीर तो बनारस के सबसे व्यस्त मार्ग गदौलिया गिरजाघर से आई, जहां बारिश के बाद चारों तरफ सड़कों पर पानी लग गया.
कई दुकानों में पानी प्रवेश करने के करीब तक पहुंच गया. इस क्षेत्र से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु - पर्यटक काशी विश्वनाथ मंदिर और गंगा घाट की तरफ जाते हैं.
सबसे व्यस्त मार्ग कहे जाने वाले इन सड़कों पर पानी लगने की वजह से वाहनों की रफ्तार धीमी पड़ गई और लोग पैदल भी काफी मशक्कत के बाद रास्तों से गुजरते नजर आए.
इसके अलावा वाराणसी के विभिन्न क्षेत्रों में भी पानी लगने और जलजमाव की खबर सामने आई. ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि अगर आने वाले समय में जनपद में लगातार बारिश होती है तो निश्चित ही जल जमाव की वजह से स्थानीय लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -