Kashi Film Festival: बनारस में गंगा आरती देख मंत्रमुग्ध हुए Anupam Kher, जो कहा है वो सुनकर आप इमोशनल हो जाएंगे
Kashi Film Festival: यूपी की काशी नगरी में काशी फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया गया है. जिसमें शामिल होने के लिए बॉलीवुड के कई सितारे काशी पहुंचे. वहीं हिंदी सिनेमा के दिग्गज कलाकार अनुपम खेर ने यहां पहुंचकर दशाश्वमेध घाट पर गंगा सेवा निधि द्वारा होने वाली विश्व प्रसिद्ध मां गंगा की दैनिक आरती में शामिल हुए. जिसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर यहां एक्सपीरियंस शेयर किया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदऱअसल सोमवार की शाम को फेमस एक्टर अभिनेता अनुपम खेर, जाने-माने डायरेक्टर मधुर भंडारकर और सतीश कौशिक ने गंगा आरती में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने काफी देर तक मां गंगा की भव्य आरती को देखा और भाव विभोर हुए.
इसकी तस्वीरें शेयर करते हुए अनुपम खेर ने लिखा कि, काशी फ़िल्म महोत्सव के उपलक्ष में वाराणसी आया था.पूरे शहर की बदली हुई कायाकल्प देखकर हृदय प्रफुल्लित भी हुआ और गर्वित भी
उन्होंने आगे लिखा कि, ये बदलाव देश भर में भी दिखने को मिल रहा है. दिल में कुछ कर दिखाने का जज़्बा लेकर चला जाए तो वाक़ई कुछ भी हो सकता है! जय हो.
बता दें कि अनुपम खेर करीब एक घंटे तक दशाश्वमेध घाट पर आरती के साक्षी हुए. वहीं गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्रा,सचिव हनुमान यादव ने प्रसाद अंगवस्त्रम और मोमेंटो से उनका स्वागत किया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -