Varanasi: नए साल के पहले दिन काशी विश्वनाथ में उमड़े श्रद्धालु, 7 लाख से ज्यादा लोगों ने किए दर्शन, देखें तस्वीरें
काशी विश्वनाथ मंदिर में सोमवार को दर्शनार्थियों के सभी रिकॉर्ड टूट गए. रात्रि 9 बजे तक मंदिर में 7 लाख 35 हजार से अधिक लोगों ने दर्शन पूजन किया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील वर्मा ने बताया कि नए साल पर बड़ी संख्या में लोगों ने भगवान काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन किए.
बाबा काशी विश्वनाथ का विशेष श्रृंगार करने के साथ आरती उतारी गई और विश्व कल्याण और शांति के लिए प्रार्थना हुई.
उन्होंने बताया कि सुबह 9 बजे तक 2.5 लाख लोगों ने दर्शन पूजन किए थे और दो बजे तक ये आंकड़ा 4.60 को पार कर गया था.
मंदिर के पीआरओ ने बताया कि आम लोगों के लिए सुबह 4 बजे मंदिर के द्वार खुल गए थे. तब तक बड़ी संख्या में लोगों आ चुके थे.
सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि भक्तों की बड़ी संख्या को देखते हुए तैयारी पहले ही पूरी कर ली गई थी और दर्शन के लिए बेहतर इंतजाम किए गए.
इसी के साथ यहां दर्शन करने वालों का रिकॉर्ड टूट गया. इससे पहले पिछले सावन के सोमवार पर एक दिन में करीब 7 लाख 25 हजार लोगों ने बाबा के दर्शन किए थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -