Kashi Vishwanath Dham: आम जनता के लिए खुले काशी विश्वाथ धाम के द्वार, ये तस्वीरें आपका मन मोह लेंगी
Kashi Vishwanath Dham: देश के पीएम नरेंद्र मोदी दिन पहले काशी पहुंचकर विश्वनाथ कॉरिडोर धाम का लोकार्पण किया था. जिसके बाद आम लोगों के लिए इसके द्वार खोल दिए गए है. बता दें कि इस कॉरिडोर के बनने के बाद श्रद्धालु गंगा घाट से सीधे बाबा विश्वनाथ के मंदिर में पहुंच जाएंगे. इस भव्य और सुंदर कॉरिडोर में छोटी बड़ी 23 इमारतें और 27 मंदिर बन हैं. इस पूरे कॉरिडोर को 50 हजार वर्ग मीटर के एक बड़े परिसर में बनाया गया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबता दें कि 8 मार्च 2019 को पीएम मोदी ने जिस विश्वनाथ धाम का शिलान्यास किया था. वो आज करीब 33 महीने के बाद पूरी तरह से बनकर तैयार हैं. करीब 250 साल पहले अहिल्याबाई ने विश्वनाथ मंदिर का जीर्णोद्धार करवाया था. उसके बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका कायाकल्प कर दिया है.
इस कॉरिडोर के बनने से पहले श्रद्धालु बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए आते थे तो बनारस की तंग गलियों से मंदिर में जाना पड़ता था. लेकिन अब इस कॉरिडोर के बनने के बाद श्रद्धालु गंगा घाट से सीधे बाबा विश्वनाथ के मंदिर में पहुंच जाएंगे.
बताया जा रहा है कि इस कॉरिडोर को करीब तीन भागों में बांटा गया है. जिसमें परिक्रमा पथ पर 22 शिलालेख लगाए गए हैं और इन सभी पर काशी के इतिहास का जिक्र किया गया है.
इसके अलावा इस कॉरिडोर में मंदिर चौक, मुमुक्षु भवन, तीन यात्री सुविधा केंद्र, चर शॉपिंग काम्प्लेक्स, मल्टीपर्पस हॉल, सिटी म्यूजियम और वाराणसी गैलरी जैसी अन्य कई सुविधाएं भी मौजूद होगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -