भगवान शिव की नगरी काशी में दीपों से सजा काशी विश्वनाथ मंदिर, भक्तों ने मांगा सुख-शांति का आशीर्वाद
उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश दीपावली पर दीयों की रोशनी से जगमगा उठा. विश्व के सबसे प्राचीन शहरों में शुमार काशी भी इससे अछूता नहीं रहा है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकाशी में भी पूरे हर्षेल्लास के साथ प्रकाश का पर्व दीपावली मनाई गई. इसी क्रम में भगवान शंकर के सबसे बड़े दरबार श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में भी दीपावली के अवसर पर भव्य सजावट की गई.
भोले बाबा के दर्शन के लिए दूर दराज से काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे भक्त ऐसी भव्य और दिव्य सजावट देखकर निहाल हो गए. मंदिर परिसर में कुछ लोग भगवान शंकर की आरती करते हुए दिखाई पड़े.
कॉरिडोर की भव्य सजावट के साथ-साथ शंकराचार्य चौक पर दीप प्रज्वलित किया गया. इस खास मौके पर बाबा काशी विश्वनाथ से पूरे देश की सुख, समृद्धि और शांति के लिए प्रार्थना की गई.
इस दौरान श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्रा भी परिसर में मौजूद रहे. उन्होंने मंदिर प्रशासन की तरफ से सभी को दीपावली की शुभकामनाएं दी.
विशेष तौर पर काशी के लोग देर शाम होते ही भगवान काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे. सभी की हार्दिक इच्छा थी कि भगवान काशी विश्वनाथ मंदिर में प्रकाश पर्व के अवसर पर पहुंचकर बाबा का आशीर्वाद प्राप्त करें.
काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर को दीपकों से सजाया गया था. छोटे-छोटे दीपकों से ॐ और स्वास्तिक का प्रतीक बनाया गया था. रात ढलने के साथ दीपकों रोशनी में नहाया हुआ काशी विश्वनाथ मंदिर की भव्यता में चार चांद लगा रहे थे. इस देख भक्त भाव विभोर हो गए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -