Char Dham Yatra 2022: केदारनाथ में हुई बर्फबारी, आसपास के इलाकों में तापमान में भी गिरावट, देखें तस्वीरें
बर्फबारी और बारिश से मंगलवार को चारधाम यात्रा (Char Dham Yatra) रोक दी गयी थी. हजारों तीर्थयात्रियों को एहतियातन केदारनाथ (Kedarnath) और यमुनोत्री (Yamunotri) के मार्गों में बीच में रोक दिया गया था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहालांकि मौसम में बदलाव और बारिश रूकने के बाद एक बार फिर से यात्रा शुरू की गई. लेकिन अब बुधवार को एक बार फिर बर्फबारी हुई है.
केदारनाथ मंदिर (Kedarnath Dham) और आसपास के इलाकों में बर्फबारी से तापमान में गिरावट हुई है. इससे पहले मंगलवार को भी केदारनाथ में सुबह बर्फ गिरनी शुरू हुई थी.
वहीं निचले इलाकों में बारिश शुरू हो गई थी. जिसके बाद अधिकारियों ने गौरीकुंड (Gaurikund) और सोनप्रयाग (Sonprayag) में यात्रियों को रोक लिया था.
बद्रीनाथ (Badrinath) के आसपास के पहाड़ों पर भी बर्फ गिर रही है. बता दें कि इस साल चारधाम की यात्रा के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -