एक्सप्लोरर
Amethi में 1983 में राजीव गांधी के साथ आए और यहीं के होकर रह गए, जानें- कैसा रहा है किशोरी लाल का सियासी सफर
Amethi लोकसभा सीट से कांग्रेस ने अमेठी से KL Sharma को अपना उम्मीदवार बनाया है. उन्होंने शुक्रवार को नामांकन किया.
![Amethi लोकसभा सीट से कांग्रेस ने अमेठी से KL Sharma को अपना उम्मीदवार बनाया है. उन्होंने शुक्रवार को नामांकन किया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/03/99342e69778d7994785fe5fda779bb041714722513577369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
केएल शर्मा ने किया नामांकन
1/9
![अमेठी लोकसभा सीट से कांग्रेस ने अमेठी से किशोरी लाल शर्मा को अपना उम्मीदवार बनाया है. उन्होंने शुक्रवार को नामांकन किया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/03/bed81af9cbf370eb1619eee5f593591c0cc0c.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अमेठी लोकसभा सीट से कांग्रेस ने अमेठी से किशोरी लाल शर्मा को अपना उम्मीदवार बनाया है. उन्होंने शुक्रवार को नामांकन किया.
2/9
![वह गांधी परिवार के बेहद करीबी माने जाते हैं. इसी कारण उन्हें सोनिया गांधी का प्रतिनिधि भी बनाया गया था. इस परिवार से उनका बहुत पुराना नाता रहा है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/03/173b8c8e76c23ab22ad908e12c6fe698c1090.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वह गांधी परिवार के बेहद करीबी माने जाते हैं. इसी कारण उन्हें सोनिया गांधी का प्रतिनिधि भी बनाया गया था. इस परिवार से उनका बहुत पुराना नाता रहा है.
3/9
![किशोरी लाल शर्मा पंजाब के लुधियाना से ताल्लुक रखते हैं. 1983 के आसपास राजीव गांधी उन्हें पहली बार अमेठी लेकर आए थे. तब से वह यहीं के होकर रह गए. 1991 में राजीव गांधी की मृत्यु के बाद जब गांधी परिवार ने यहां से चुनाव लड़ना बंद किया तो भी शर्मा कांग्रेस पार्टी के सांसद के लिए काम करते रहे हैं. उन्हें संगठन ही नहीं परिवार का भी वफादार माना जाता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/03/a2a36a66dd0ac941994f7ebe468af1ffabbd7.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
किशोरी लाल शर्मा पंजाब के लुधियाना से ताल्लुक रखते हैं. 1983 के आसपास राजीव गांधी उन्हें पहली बार अमेठी लेकर आए थे. तब से वह यहीं के होकर रह गए. 1991 में राजीव गांधी की मृत्यु के बाद जब गांधी परिवार ने यहां से चुनाव लड़ना बंद किया तो भी शर्मा कांग्रेस पार्टी के सांसद के लिए काम करते रहे हैं. उन्हें संगठन ही नहीं परिवार का भी वफादार माना जाता है.
4/9
![रायबरेली से सोनिया गांधी के सांसद चुने जाने के बाद वह उनके प्रतिनिधि के रूप में कार्य करते रहे. सोनिया गांधी के चुनाव नहीं लड़ने पर किशोरी को रायबरेली से दावेदार माना जा रहा था, लेकिन पार्टी ने उन्हें रायबरेली के बजाय अमेठी से उम्मीदवार बनाया है. साल 2004 में सोनिया गांधी रायबरेली से सांसद बनीं तो शर्मा ने सांसद प्रतिनिधि की जिम्मेदारी संभाली. सोनिया गांधी की अनुपस्थिति में भी उनके कार्यालय आने वाले हर एक जरूरतमंद की हरसंभव मदद की. इसके बाद के चुनावों में उनके कुशल प्रबंधन का ही नतीजा रहा कि सोनिया को शानदार जीत मिली.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/03/5d9ab171331139eeacbb3fcd4764ea720b912.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रायबरेली से सोनिया गांधी के सांसद चुने जाने के बाद वह उनके प्रतिनिधि के रूप में कार्य करते रहे. सोनिया गांधी के चुनाव नहीं लड़ने पर किशोरी को रायबरेली से दावेदार माना जा रहा था, लेकिन पार्टी ने उन्हें रायबरेली के बजाय अमेठी से उम्मीदवार बनाया है. साल 2004 में सोनिया गांधी रायबरेली से सांसद बनीं तो शर्मा ने सांसद प्रतिनिधि की जिम्मेदारी संभाली. सोनिया गांधी की अनुपस्थिति में भी उनके कार्यालय आने वाले हर एक जरूरतमंद की हरसंभव मदद की. इसके बाद के चुनावों में उनके कुशल प्रबंधन का ही नतीजा रहा कि सोनिया को शानदार जीत मिली.
5/9
![कांग्रेस के प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने बताया कि राजीव गांधी जब प्रधानमंत्री थे तो उन्होंने सरकारी योजनाओं के प्रचार प्रसार के लिए युवा कांग्रेस के लोगों को लगाया था. तब अमेठी में किशोरी लाल को कोआर्डिनेटर बनाया गया था. उनका रायबरेली और अमेठी से 40 से ज्यादा का पुराना रिश्ता है. उन्हें घर घर में लोग जानते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/03/09609753bbc708c7e1a266ec667cd5031f912.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कांग्रेस के प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने बताया कि राजीव गांधी जब प्रधानमंत्री थे तो उन्होंने सरकारी योजनाओं के प्रचार प्रसार के लिए युवा कांग्रेस के लोगों को लगाया था. तब अमेठी में किशोरी लाल को कोआर्डिनेटर बनाया गया था. उनका रायबरेली और अमेठी से 40 से ज्यादा का पुराना रिश्ता है. उन्हें घर घर में लोग जानते हैं.
6/9
![गौरतलब है कि अमेठी से भाजपा ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को मैदान में उतारा है. किशोरी लाल का उनसे मुकाबला होगा. आपको बता दें अमेठी में पांचवे चरण में 20 मई को मतदान होना है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/03/835086a239797d9686b89a70f70667990876b.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
गौरतलब है कि अमेठी से भाजपा ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को मैदान में उतारा है. किशोरी लाल का उनसे मुकाबला होगा. आपको बता दें अमेठी में पांचवे चरण में 20 मई को मतदान होना है.
7/9
![इन सबके बीच अमेठी लोकसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी घोषित होने के बाद प्रियंका गांधी वाड्रा शुक्रवार को अमेठी के कांग्रेस कार्यालय पहुंचीं और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी किशोरी लाल शर्मा के बारे में कहा कि किशोरी लाल जी अमेठी के गांव-गांव को जानते हैं. सभी को पहचानते हैं और लंबे समय से यहां का कामकाज देख रहे हैं. पूरा विश्वास है कि आप सभी उन्हें जीत दिलाएंगे. हम अमेठी में सच्चाई की राजनीति के लिए आए हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/03/62d45a0c897f31580f2f8c40f68f3ed396eea.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इन सबके बीच अमेठी लोकसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी घोषित होने के बाद प्रियंका गांधी वाड्रा शुक्रवार को अमेठी के कांग्रेस कार्यालय पहुंचीं और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी किशोरी लाल शर्मा के बारे में कहा कि किशोरी लाल जी अमेठी के गांव-गांव को जानते हैं. सभी को पहचानते हैं और लंबे समय से यहां का कामकाज देख रहे हैं. पूरा विश्वास है कि आप सभी उन्हें जीत दिलाएंगे. हम अमेठी में सच्चाई की राजनीति के लिए आए हैं.
8/9
![उन्होंने कार्यकर्ताओं का हालचाल पूछा और उनसे जीत के लिए काम करने की अपील भी की. प्रियंका ने कहा कि भाजपा के लोग धनबल से चुनाव लड़ते हैं, हम जनता के बल पर जीत हासिल करेंगे. इस दौरान प्रियंका ने कहा कि हम अमेठी में एक बार फिर सच्चाई और सेवा की राजनीति वापस लाना चाहते हैं. अब मौका आ गया है कि हम सब इस पूरे देश में एक संदेश दें कि हम सेवा की राजनीति वापस चाहते हैं. ये आपका चुनाव है, आप लड़ेंगे, आप जिताएंगे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/03/214f9f28f341759215170a7c8068cf4629a6b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
उन्होंने कार्यकर्ताओं का हालचाल पूछा और उनसे जीत के लिए काम करने की अपील भी की. प्रियंका ने कहा कि भाजपा के लोग धनबल से चुनाव लड़ते हैं, हम जनता के बल पर जीत हासिल करेंगे. इस दौरान प्रियंका ने कहा कि हम अमेठी में एक बार फिर सच्चाई और सेवा की राजनीति वापस लाना चाहते हैं. अब मौका आ गया है कि हम सब इस पूरे देश में एक संदेश दें कि हम सेवा की राजनीति वापस चाहते हैं. ये आपका चुनाव है, आप लड़ेंगे, आप जिताएंगे.
9/9
![प्रियंका ने कहा कि मुझे रायबरेली में भैया (राहुल) के नामांकन में शामिल होना है, इसलिए मैं थोड़ी जल्दी में हूं. किशोरी लाल अमेठी से चुनाव लड़ रहे हैं. आप इन्हें पिछले 40 साल से जानते हैं. वह अमेठी के मुद्दों से अच्छी तरह से जानते हैं. किशोरी लाल शर्मा को आप जीत दिलाएंगे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/03/20f56b14b786dd0dddef8c6845ca7fbc7bbaf.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
प्रियंका ने कहा कि मुझे रायबरेली में भैया (राहुल) के नामांकन में शामिल होना है, इसलिए मैं थोड़ी जल्दी में हूं. किशोरी लाल अमेठी से चुनाव लड़ रहे हैं. आप इन्हें पिछले 40 साल से जानते हैं. वह अमेठी के मुद्दों से अच्छी तरह से जानते हैं. किशोरी लाल शर्मा को आप जीत दिलाएंगे.
Published at : 03 May 2024 12:54 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
विश्व
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion