Union Budget 2022: मोदी सरकार के बजट को सीएम योगी ने बताया हर तबके का बजट, जानिए यूपी के लिए क्या है खास ?
Union Budget 2022: मोदी सरकार ने इस बार के बजट में अगले 25 वर्षों का खाका खींचा है. सरकार की तरफ से इसे नए भारत के निर्माण का रोडमैप बताया गया है. साथ ही आत्मनिर्भर भारत की तरफ बढ़ने में इस बजट को बेहद मददगार कहा गया है. 5 साल में 60 लाख नए रोज़गार समेत कई लुभावनी घोषणा इस बजट में शामिल हैं. हालांकि विपक्ष की प्रतिक्रिया बजट को लेकर कुछ अलग है. देश के पांच राज्यों में चुनाव सिर पर हैं और इसमें सबसे अहम माने जा रहे हैं उत्तर प्रदेश के चुनाव. ऐसे में सवाल उठता है कि इस बार के बजट में उत्तर प्रदेश के हिस्से क्या आया है. नजर डालते हैं कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट में यूपी के लिए क्या रहा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appउत्तर प्रदेश को इस बार केंद्र की तरफ से सेंट्रल टैक्स के तौर पर कुल 1,46,498 करोड़ रुपये मिलेगा. वहीं वित्त आयोग से भी यूपी में विकास के लिए 15 हजार 3 करोड़ रुपये की राशि मिलने वाली है.
इसके अलावा उत्तर प्रदेश में स्वच्छ भारत अभियान को आगे बढ़ाने के लिए एक बड़ी राशि को मंजूरी मिली है. इस बार यूपी को स्वच्छ भारत अभियान के लिए 1900 करोड़ रूपये का फंड मिलेगा
वहीं उत्तर प्रदेश में सरकार के बेहद महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट जल जीवन मिशन के लिए भी बड़ी राशि का ऐलान किया गया है.
जल जीवन मिशन के लिए केंद्र से यूपी को 13000 करोड़ रुपये की राशि जारी की जाएगी. वहीं जल संसाधन विकास के लिए 957 करोड़ रुपये की राशि का प्रावधान रखा गया है.
वहीं सड़कों के विकास को लेकर भी यूपी को बड़ी राशि मिलने जा रही है. प्रदेश में सड़कों और हाइवे के निर्माण के लिए यूपी को केंद्र से 16300 करोड रुपये की राशि मिलेगी.
इसके अलावा शिक्षा में सुधार और विकास के लिए केंद्र की तरफ से यूपी को 6241 करोड़ रुपये की राशि मिलेगी.
बजट को लेकर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने केंद्र की मोदी सरकार और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार जताया है. साथ ही सीएम योगी ने कहा कि बजट में हर तबके का ध्यान रखा गया है. उन्होंने बजट का स्वागत करते हुए कहा कि ये किसानों, महिलाओं, युवाओं को ध्यान में रखकर तैयार किया गया बजट है और बजट किसानों की आय बढ़ाने वाला साबित होगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -