Krishna Janmashtami 2023: काशी के मंदिरों में जन्माष्टमी की धूम, भगवान शिव के धाम में भी मना कृष्ण जन्मोत्सव, देखें तस्वीरें
द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक काशी विश्वनाथ धाम में भी धूमधाम से जन्माष्टमी मनाई गई. विधि विधान से पूजन के साथ काशी विश्वनाथ धाम परिसर में श्री कृष्ण का लड्डू गोपाल के रूप में जन्म कराया गया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपरिसर में उनकी प्रतिमा को विराजमान कर गंगाजल से स्नान कराया गया जिसके बाद नए वस्त्र, श्रृंगार और भोग लगाकर मध्य रात्रि के समय जन्मोत्सव को धूमधाम से मनाया गया.
इस दौरान परिसर भी श्रद्धालुओं से पूरी तरह भरा रहा. भजन गाकर, भगवान कृष्ण और हर हर महादेव के जय घोष के साथ परिसर में मौजूद लोग भक्ति भाव में पूरी तरह तल्लीन दिखाई दिए.
बुधवार मध्य रात्रि में काशी के अलग-अलग मंदिरों में जन्माष्टमी की धूम देखने को मिली. सभी जगह सजावट की गई थी भगवान का विधि विधान से पूजन और जन्म कराते हुए भोग का भी वितरण किया गया.
वहीं सबसे प्रमुख काशी विश्वनाथ धाम मंदिर में भी विधि विधान से भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव मनाया गया. इस दौरान परिसर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली.
इस दौरान हल्की बारिश और हवाएं परिसर के मौसम को और भी खुशनुमा बना रही थी. इसके अलावा वहां मौजूद श्रद्धालु भोलेनाथ के साथ-साथ भगवान कृष्ण का भजन भी गा रहे थे
जन्माष्टमी पर्व के दौरान काशी विश्वनाथ धाम में मौजूद लोगों ने कहा कि सम्पूर्ण विश्व के मालिक भगवान काशी विश्वनाथ के धाम मे लड्डू गोपाल का जन्म हो रहा है यह बेहद ही अद्भुत संयोग है.
गों ने कहा कि हम सभी इसके प्रत्यक्षदर्शी हैं यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है. जन्मोत्सव को लेकर परिसर में साज सजावट भी की गई थी.
तुलसी, गुलाब, टेंगरी की मालाओं से काशी विश्वनाथ धाम को भव्य रूप में सजाया गया था. जन्माष्टमी के पर्व पर काशी विश्वनाथ धाम एक अलग ही रंग में दिख रहा था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -