एक्सप्लोरर
वाराणसी के बाजारों में जन्माष्टमी की धूम, कान्हा के श्रृंगार के लिए जमकर हो रही खरीदारी
Krishna Janmashtami 2024: वाराणसी में लड्डू गोपाल की मूर्ति सहित श्रृंगार से जुड़े आकर्षक सामान खरीदने के लिए लोग पहुंच रहे हैं. पीतल के लड्डू गोपाल की मूर्ति 600 से 35000 रुपये निर्धारित हैं.

कृष्ण जन्माष्टमी 2024
1/7

वाराणसी के बाजारों में श्री कृष्ण जन्माष्टमी की अलग ही उमंग व उत्साह देखा जा रहा है. 26 और 27 अगस्त को देशभर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी मनाई जाएगी.
2/7

इसी क्रम में भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव को मनाने के लिए लोग अलग-अलग पूजन सामग्री और उनके साज सजावट श्रृंगार से संबंधित सामानों की खरीदारी करते देखे जा रहे हैं.
3/7

वाराणसी के दुर्गाकुंड स्थित एक बाजार में खरीदारी के लिए लोगों की भारी भीड़ देखी जा रही है.
4/7

दुकानदार गणेश पटेल ने ABP लाइव से बातचीत में बताया कि इस बार लोगों में जन्माष्टमी को लेकर एक अलग उत्साह देखा जा रहा है.
5/7

वाराणसी में लड्डू गोपाल की मूर्ति सहित श्रृंगार से जुड़े आकर्षक सामान खरीदने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. पीतल की लड्डू गोपाल की मूर्ति 600 से 35000 रुपये निर्धारित हैं.
6/7

भगवान के बाल्यरूप लड्डू गोपाल का पालना, मुकुट, बांसुरी, वस्त्र लोगों द्वारा खरीदा जा रहा है. अपने-अपने पसंद अनुसार लोगों द्वारा भगवान श्री कृष्ण के श्रृंगार के सामान खरीदे जा रहे हैं. कई स्टॉक कम भी पड़ गए हैं.
7/7

वहीं दूसरी तरफ श्रद्धालुओं ने कहा कि वह श्री कृष्ण जन्माष्टमी मनाने के लिए बेहद उत्साहित हैं. इस बार और धूमधाम से मनाएंगे.
Published at : 24 Aug 2024 09:16 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
जम्मू और कश्मीर
बॉलीवुड
Advertisement


प्रशांत कुमार मिश्र, राजनीतिक विश्लेषक
Opinion