Kushinagar Airport: Uttar Pradesh को मिली कुशीनगर एयरपोर्ट की सौगात, PM नरेंद्र मोदी ने किया उद्घाटन, देखें तस्वीरें
कुशीनगर को अंतरराष्टीय हवाई अड्डे की सौगात मिली है. प्रधानमंत्री मोदी ने इस हवाई अड्डे का उद्घाटन किया. इसी के साथ बौद्ध तीर्थ स्थल कुशीनगर को दुनिया से जोड़ने की कोशिश की गई है. ऐसा माना जा रहा है कि इस एयरपोर्ट के बनने से उत्तर प्रदेश और बिहार के आसपास के जिलों को लाभ होगा. यहां रोजगार और निवेश के अवसर बढ़ेंगे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appप्रधानमंत्री मोदी ने इस एयरपोर्ट का उद्घाटन किया और ऐसी उम्मीद जतायी कि इस हवाई अड्डे के बनने से कुशीनगर के पर्यटन को फायदा मिलेगा साथ ही युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे.
इस हवाई अड्डे का निर्माण दुनिया को बौद्ध तीर्थ स्थल से जोड़ने का एक प्रयास है. इसके बनने के बाद आसपास के जिलों को भी लाभ मिलने की उम्मीद है.
इस एयरपोर्ट के बनने से बौद्ध धर्म के अहम स्थानों तक आम लोगों और विदेशी पर्यटकों की पहुंच बढ़ेगी और बौद्ध धर्म से जुड़े मूल्यों का प्रचार भी होगा.
इस एयरपोर्ट को बनाने में करीब 260 करोड़ रुपए का अनुमानित खर्च आया है. यह डोमेस्टिक और इंटरनेशनल टूरिस्ट्स को बौद्ध धर्म स्थल से जोड़ने में मदद करेगा.
कुशीनगर इंटरनेशनल बौद्ध तीर्थ स्थल है, यहां बुद्ध का महापरिनिर्वाण हुआ था. कुशीनगर सेंटर है और इसके अलावा यहां लुंबिनी, सारनाथ और गया जैसे स्थान भी हैं.
कुछ ही समय में दिल्ली से कुशीनगर की सीधी फ्लाइट भी शुरू होगी. इसके बाद कुशीनगर से मुंबई और कोलकाता की फ्लाइट का भी शुभारंभ होगा.
कुशीनगर एयरपोर्ट बनने से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों को यहां पहुंचने में आसानी होगी. इसके साथ ही यहां के लोकल लोगों के लिए रोजगार के और अवसर सामने आएंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -