Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Lakhimpur Kheri Case: 'चार लोगों को कुचला, चार महीने में जमानत मिल गई', जानिए लखीमपुर कांड के आरोपी Aashish Mishra की जमानत पर किसने क्या कहा
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी (Ajay Mishra Teni) के बेटे आशीष मिश्रा (Ashish Mishra) को इलाहाबाद हाई कोर्ट (Allahabad High Court) की लखनऊ बेंच ने गुरुवार को जमानत दे दी थी. आशीष मिश्रा पर लखीमपुर खीरी जिले के तिकोनिया गांव में पिछले साल तीन अक्टूबर को प्रदर्शनकारी किसानों को जीप से कुचलकर मारने का आरोप है. वहीं आशीष मिश्रा को जमानत दिए जाने पर अपने बेटों को खोने वाले किसान नाराज हैं तो वहीं सपा प्रमुख अखिलेश यादव से लेकर प्रियंका गांधी, जयंत चौधरी तक तमाम नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. चलिए जानते हैं किसने क्या कहा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअखिलेश यादव ने लखीमपुर खीरी कांड में आरोपी आशीष मिश्रा को जमानत मिलने पर कहा कि मामला जब सुप्रीम कोर्ट में जाएगा तो किसानों को न्याय मिलेगा, जिन्होंने गलत किया है उनको सजा मिलेगी.
वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा, “ सत्ता के संरक्षण में मंत्री के बेटे ने किसानों को कुचला, सत्ता ने किसानों की न्याय की आस को कुचला. आज पूरे देश के किसान दुखी हैं. गुस्से में हैं. मेरे किसान भाइयों-बहनों कांग्रेस पार्टी न्याय की आवाज दबने नहीं देगी. न्याय के लिए हम आपके साथ मिलकर संघर्ष करेंगे.”
वहीं राष्ट्रीय लोकदल के सुप्रीमो जयंत चौधरी ने गृहमंत्री के बेटे मिश्रा को जमानत दिए जाने पर निराशा व्यक्त करते हुए ट्विटर पर लिखा, “ कैसी अव्यवस्था !चार लोगों को कुचला, चार महीने में जमानत दे दी.”
वहीं राकेश टिकैत ने कहा कि चुनाव में ये हमारे का प्रचार का हिस्सा होगा. इतनी जल्दी कौन से तथ्य सामने आ गए, इतनी जल्दी किसी और को जमानत मिलती हो इस तरह के केस में तो देखने वाले तथ्य हैं. किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि किसानों के पास इतने बड़े वकील तो हैं नहीं, ये बड़े आदमी हैं, इनके साथ सरकार और वकील खड़ी कर सकती है. तो मिल गई होगी, कोर्ट तो तथ्य के आधार पर चलती है, उस तरह की दलील दी होगी उन्होंने.
राज्यसभा सांसद मनोज झा ने कहा 'जांच एजेंसी ने अपना काम कैसे किया यह तो पता नहीं लेकिन ऐसा ना हो कि आने वाले दिनों में कह दिया जाए कि किसान भी मरे नहीं.'
प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा - 'कल 'कैमरे' पर सफाई आई थी आज सामने से रिहाई आयी है ! किसानों से 'विश्वासघात' नहीं संयोग है, ये राजा के किये अत्याचारों का 'योग' है ! मग़र जनता भी कर रही प्रयोग है, सही मौके का करना 'उपयोग' है.'
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -