Famous Tourist Spots Of India: भारत के वो टूरिस्ट प्लेस..जो गूगल सर्च में रहते हैं नंबर वन, आप भी प्लान करें यहां की ट्रिप
Famous Tourist Spots Of India: भारत की खूबसूरत संस्कृति, अनोखे लैंडस्केप और अलग-अलग इलाके के अलग-अलग मौसम, खानपान और परंपराएं सिर्फ देसी ही नहीं बल्कि विदेशी पर्यटकों को भी अपनी तरफ लगातार खींचते हैं. हर साल विदेशों से बड़ी संख्या में टूरिस्ट भारत दर्शन के लिए पहुंचते हैं. भारत के कोने-कोने में फैले प्राकृतिक सौंदर्य की दीवानगी पर्यटकों में कुछ ऐसी ही की लोग बार-बार यहां घूमने आते हैं. खास बात ये कि गूगल सर्च पर भारत के कुछ ऐसे टूरिस्ट डेस्टिनेशन हैं जो हमेशा से ही सर्च में टॉप पर बने रहते हैं. आज आपको इन्हीं टूरिस्ट स्पॉट्स के बारे में बताएंगे जो आपकी ट्रिप को यादगार बना सकते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appलैंसडाउन - देवभूमि उत्तराखंड का ये टूरिस्ट स्पॉट ऑफबीट प्लेसेज की सूची में सबसे ऊपर मौजूद है. सुदंर वादियां और प्रकृति का खूबसूरत नजारा इस जगह को ना सिर्फ खास बना देता है बल्कि यहां आकर थकान मिनटों में छू हो जाती है. पौड़ी गढ़वाल जिले में बसा ये शहर अंग्रेजों के शासन में बसाई गई एक छावनी थी. दिल्ली से इस जगह की दूरी सिर्फ 5 से 6 घंटों की है. बादलों के इस शहर में आकर तय है कि आप मंत्रमुग्ध हो जाएंगे.
नैनीताल - नैनीताल पर फैमिली की विजिटिंग लिस्ट में हमेशा से ही सबसे ऊपर रहा है. इस टूरिस्ट डेस्टिनेशन की खासियत यहां के ऊंचे और खूबसूरत पहाड़, झीलें, मंदिर हैं. नैनीताल को झीलों का शहर भी कहा जाता है. देसी ही नहीं बल्कि विदेशी टूरिस्ट भी यहां बड़ी संख्या में आते हैं.
उदयपुर - राजस्थान के सबसे रॉयल शहरों में से एक उदयपुर की भी कुछ ऐसी ही छवि पर्यटकों के बीच है कि ये शहर हमेशा से सर्च में टॉप में ही रहा है. राजपूताना परंपराओं की झलक, खानपान, स्थापत्य शैली और ऐतिहासिक इमारतें इस शहर की खूबसूरती में चार चांद लगाती हैं. यहां की झीलों के किनारे पिकनिक और रॉयल मैरिज के लिए बेस्ट स्पॉट माना जाने वाला ये शहर टूरिस्ट को हमेशा अपनी तरफ आकर्षित करता रहा है.
गोवा - हर युवा कम से कम एक बार तो गोवा में छुट्टियां मनाना ही चाहता है. यहां के सुंदर बीच, फूड वैरायटी और ऐतिहासिक इमारतें टूरिस्ट को अपनी तरफ आकर्षित करती हैं. यहां विदेशी टूरिस्ट भी बड़ी संख्या में देखे जाते हैं तो भारतीय पर्यटकों की भी अच्छी खासी संख्या हर साल गोवा घूमने के लिए पहुंचती है.
दार्जिलिंग - चाय के बागान और प्रकृति की खूबसूरती के बीच बसी एक ऐसी जगह जहां आपकी आंखों को ना सिर्फ सुकून मिलेगा बल्कि शहरों की भागदौड़ भरी जिंदगी से भी राहत महसूस कर पाएंगे. ऊंची हरी भरी पहाड़ियां और प्रकृति के बीच रहने के शौकीन हैं तो यहां आने का प्लान जरूर बनाएं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -