In Pics: चाचा शिवपाल के बेटे आदित्य के साथ मंच पर दिखे अखिलेश यादव, इस अंदाज में नजर आए दोनों
![In Pics: चाचा शिवपाल के बेटे आदित्य के साथ मंच पर दिखे अखिलेश यादव, इस अंदाज में नजर आए दोनों In Pics: चाचा शिवपाल के बेटे आदित्य के साथ मंच पर दिखे अखिलेश यादव, इस अंदाज में नजर आए दोनों](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/03/509e9aa173118c01814a536da2b8736c20196.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=800)
सपा अध्यक्ष जब बदायूं की सभा में पहुंचे तो चचेरे भाई आदित्य के साथ उनके काफी अच्छी बॉन्ड दिखाई दिया. आदित्य ज्यादातर समय अखिलेश यादव के पास ही खड़े रहें.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App![In Pics: चाचा शिवपाल के बेटे आदित्य के साथ मंच पर दिखे अखिलेश यादव, इस अंदाज में नजर आए दोनों In Pics: चाचा शिवपाल के बेटे आदित्य के साथ मंच पर दिखे अखिलेश यादव, इस अंदाज में नजर आए दोनों](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/03/c7367fcec73ace420a9df82e1cd7a88cb1533.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=800)
अखिलेश यादव ने इस दौरान भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा और जनता से आदित्य यादव को रिकॉर्ड वोटों से जिताने की अपील की. उन्होंने कहा कि बदायूं की संस्कृति और गंगा जमुनी तहजीब की अलग पहचान है.
![In Pics: चाचा शिवपाल के बेटे आदित्य के साथ मंच पर दिखे अखिलेश यादव, इस अंदाज में नजर आए दोनों In Pics: चाचा शिवपाल के बेटे आदित्य के साथ मंच पर दिखे अखिलेश यादव, इस अंदाज में नजर आए दोनों](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/03/50a204722e40b5bdf2e3bfdf4a27b996529f0.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=800)
अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी ने वैक्सीन लगवाकर लोगों के सामने संकट पैदा किया है. वैक्सीन को लेकर जो रिपोर्ट आयी है वह गंभीर है.
सपा ने बदायूं सीट पर तीन बार प्रत्याशी बदला है. पहले अखिलेश ने धर्मेंद्र यादव को टिकट दिया फिर बदलकर शिवपाल यादव को बदायूं का प्रत्याशी बनाया और फिर शिवपाल के ही कहने पर उनके बेटे आदित्य यादव को टिकट दे दिया.
आदित्य यादव ने बदायूं में पहले से ही चुनाव कमान संभाली हुई है. अपनी उम्मीदवारी का एलान होने से पहले ही वो पिता शिवपाल यादव के लिए भी जनसंपर्क में जुटे हुए थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -