UP News: लोकसभा चुनाव से पहले सैंथर समाज ने दिखाई ताकत, राजनीतिक-सामाजिक हक की मांग को लेकर किया प्रदर्शन
Ganga Singh Sainthwar: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के चंपा देवी पार्क में रविवार (11 फरवरी) को सैंथवार-मल्ल महासभा भागीदारी संकल्प महारैली में हजारों की संख्या में पहुंचे. इस दौरान सैंथवार-मल्ल महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष गंगा सिंह सैंथवार ने कहा कि उनके समाज के लोग हर राजनीतिक पार्टी में हैं, लेकिन किसी भी पार्टी की सरकार बनने पर उन्हें उचित सम्मान नहीं मिला है. पूर्वांचल में बड़ी तादात में उनके समाज के लोग रहते हैं. आज यहां एकत्र हुए सैंथवार-मल्ल समाज के लोगों ने दिखा दिया है कि वे अपने अधिकार और हक को लेकर जागरूक हुए हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appगंगा सिंह सैंथवार ने कहा कि समाज के लोगों को राजनीतिक भागीदारी और सामाजिक हक मिलना चाहिए. उन्हें इस बात का विश्वास है कि वे समाज के लोगों को उनका हक और अधिकार दिलाने की लड़ाई को आगे बढ़ा पाएंगे. उन्होंने कहा कि गोरखपुर समेत अन्य लोकसभा सीटों पर उनके समाज के लोगों को लड़ने का अधिकार मिलना चाहिए.
गोरखपुर के चंपा देवी पार्क में रविवार को सैंथवार-मल्ल महासभा भागीदारी संकल्प महारैली में हजारों की संख्या में लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर अपनी ताकत का एहसास कराया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष गंगा सिंह सैंथवार ने कहा कि पूरे पूर्वांचल और प्रदेश के गांव-गांव के लोगों ने इस रैली में शामिल होकर ये जता दिया है कि उन्हें महज वोट बैंक के लिए इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है.
उन्होंने कहा कि उनके समाज के अलग-अलग राजनीतिक पार्टियों के लोग भी यहां पर आएं हैं. कोई भी दल उनके समाज के लोगों के योगदान के हिसाब से सम्मान नहीं मिल रहा है. यही वजह है कि वे अपने समाज के लोगों को जागरूक करने और एकजुटता दिखाने के लिए इस रैली का आयोजन किए हैं.
उन्होंने कहा कि यहां बड़ी संख्या में महिलाएं भी आईं हैं. उन्होंने यहां आकर ये साबित कर दिया है कि उनके समाज की महिलाएं भी उनके साथ बढ़-चढ़कर उनके हक की लड़ाई में साथ देने के लिए खड़े हैं. शिक्षा, स्वास्थ्य, राजनीति के साथ सामाजिक अधिकारों से वंचित कर उनके समाज के लोगों को महज वोट बैंक के लिए इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है.
उन्होंने कहा कि उनके समाज के लोगों को भी सम्मान और पद मिलना चाहिए. वे सभी दलों को अपनी ताकत के बारे में बताना चाहते हैं. उन्हें पूरा विश्वास है कि सरकार और समाज तक वे अपनी बात पहुंचाने में सफल होंगे, उन्हें इसका पूरा विश्वास है. उन्होंने कहा कि गोरखपुर की लोकसभा सीट से उनके समाज से उम्मीदवार को मैदान में उतार कर उनके समाज के लोगों को बीजेपी सम्मान देने का कार्य करे.
उन्होंने कहा कि जो दल उन्हें और उनके समाज के लोगों को सम्मान देगा, वे लोग उसी दल को समर्थन करेंगे. इस अवसर पर सैंथवार-मल्ल समाज के हजारों की संख्या में उपस्थित लोगों ने समाज के विशिष्ट लोगों की बातों को सुना और उनका साथ देने का वादा किया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -