Lok Sabha Elections: 'एनडीए की बनेगी 2024 में सरकार', वाराणसी पहुंचे केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल का दावा
असम के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल सोमवार को उत्तर प्रदेश के वाराणसी के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसोनोवाल वाराणसी के लालपुर स्थित ट्रेड फैसिलिटी सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए, जहां स्थानीय नेताओं के साथ-साथ सैकड़ों की संख्या में लोग भी मौजूद रहे.
इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने इंडिया गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी और उनके साथी नेताओं का इतिहास घोटाले से जुड़ा हुआ है.
सर्बानंद सोनोवाल ने कहा कि इंडिया गठबंधन सिर्फ पब्लिसिटी के लिए है. जनता ने उन्हें पूरी तरह से नकार दिया है. उनका जनता के बीच जनाधार नहीं है.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए 2024 में फिर से सरकार बनाएगी.
सनातन संस्कृति पर हो रही टिप्पणी को लेकर भी केंद्रीय मंत्री ने कहा कि विपक्ष की ओर से भारतीय सनातन संस्कृति और सभ्यता की कभी इज्जत नहीं की जाती.
सोनोवाल ने कहा कि बीते 60 सालों में कांग्रेस पार्टी कुछ नहीं कर पाई. देश के निष्ठावान सेवक प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत हमेशा उन्नति करेगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -