PM Modi Roadshow: कानपुर में पीएम मोदी का मेगा रोड शो, खुली गाड़ी में जनता का किया अभिवादन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को उत्तर प्रदेश में कानपुर और अकबरपुर लोकसभा सीटों पर भाजपा के उम्मीदवारों के लिए प्रचार करने के लिए रोड शो किया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकानपुर में पीएम मोदी के रोड शो में बड़ी भीड़ ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया और कटआउट लहराए. कानपुर में पीएम मोदी रोड शो के दौरान खुली गाड़ी में सीएम योगी आदित्यनाथ और बीजेपी उम्मीदवारों के साथ रहे. इस दौरान वह अपनी कार से भाजपा के चुनाव चिन्ह 'कमल' दिखाते हुए नजर आए.
वहीं पीएम मोदी ने अपना रोड शो शुरू करने से पहले गुमटी गुरुद्वारे का भी दौरा किया. प्रधानमंत्री का काफिला गुजरते ही छोटे बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग सड़कों पर कतार में खड़े थे. इस दौरान भीड़ ने नारे लगाए और फूलों की पंखुड़ियां बरसाईं.
प्रधानमंत्री के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भाजपा के कानपुर के उम्मीदवार रमेश अवस्थी और अकबरपुर के उम्मीदवार देवेन्द्र सिंह खुले हुड वाले वाहन पर थे.
बता दें कि राज्य के 13 लोकसभा क्षेत्रों में मतदान हो रहा है, लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 13 मई को कानपुर और अकबरपुर में मतदान होगा. कन्नौज संसदीय क्षेत्र, जहां समाजवादी पार्टी प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव मैदान में हैं, पर भी उसी दिन मतदान होगा.
कार्यकर्ता ने कहा कि गुमटी गुरुद्वारा से फजलगंज तक रोड शो किया गया और समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों ने प्रधानमंत्री का अभिनंदन किया. पीएम मोदी रोड शो से पहले एयरपोर्ट से सीधे गुरुद्वारा पहुंचे, यहां पर मत्था टेक कर रोड शो की शुरुआत की.
चकेरी एयरफोर्स एयरपोर्ट से हरजेंद्र नगर होते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काफिला रामादेवी की ओर रवाना हुआ. सभी विधायक, भाजपा नेता साथ में मौजूद रहे. पीएम मोदी के रोड शो के लिए सड़कों को सजाया गया है. चारों तरफ बैरिकेडिंग की गई है. पूरी रोड को खाली करा दिया गया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -