'मेरे लिए सत्ता नहीं...' अरविंद केजरीवाल के दावों के बीच सीएम योगी आदित्यनाथ का बड़ा बयान
केजरीवाल के इस बयान को सीएम योगी आदित्यनाथ ने पूरी तरह खारिज कर दिया और आज तक को दिए इंटरव्यू में साफ कहा कि वो मैं सत्ता के लिए नहीं पार्टी के मूल्यों और सिद्धांतों पर काम करता हूं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमुख्यमंत्री ने कहा कि मैं एक योगी हूं, मेरे लिए सत्ता नहीं बल्कि पार्टी के मूल्य और सिद्धांत सर्वोपरि हैं.
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हम जिन सिद्धांतों के लिए राजनीति में आए हैं उन्हीं के लिए काम करना हमारी प्राथमिकता है.
सीएम योगी ने केजरीवाल को जवाब देते हुए इस विपक्षी दलों का प्रोपेगेंडा बताया और कहा कि जहां सिद्धांतों की बात आएगी वो एक बार नहीं सौ बार सत्ता को त्याग देंगे.
सीएम योगी ने दावा किया कि हम नेशन फर्स्ट की थ्योरी पर काम करते हैं और पार्टी के सिद्धांतों के लिए किसी भी हद तक समर्पित भाव से काम करेंगे.
दरअसल जेल से आने के बाद दिल्ली के सीएम ने दावा किया था कि अगर बीजेपी लोकसभा चुनाव जीत गई तो यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दो महीने में हटा दिया जाएगा.
केजरीवाल ने अपने इस दावे के पीछे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को प्रधानमंत्री बनाने का तर्क दिया और कहा कि अमित शाह व सीएम योगी के बीच खींचतान है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -