दीवाली पार्टी में क्या पहनें इस बात को लेकर हैं कंफ्यूज? इन भोजपुरी एक्ट्रेसेस जैसा लुक करें ट्राय, देखें फोटोज
दिवाली के त्योहार के मौके पर अक्सर दीवाली पार्टीज या गेट टुगेदर्स ऑर्गेनाइज होते हैं. ऐसे में कई बार समझ नहीं आता कि कैसे कपड़े पहनें या कैसा लुक कैरी करें. अगर आप भी इस बात को लेकर परेशान हैं तो इन भोजपुरी अभिनेत्रियों से इंस्पिरेशन ले सकती हैं. इस दीवाली इनके जैसे कपड़े और मेकअप ट्राय करें.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमोनालिसा के फैशन के आगे हर कोई फीका पड़ जाता है. अब उनकी इस ड्रेस को ही ले लें जो ट्रेडिशनल होने के साथ ही सिंपल और लाइट है. ब्लू और क्रीम का कलर कांबिनेशन इसे फेस्टिव लुक भी दे रहा है और फैशनेबल भी बना रहा है.
प्रियंका पंडित की तरह आप भी दीवाली पार्टी पर कुछ ऐसा मेकअप कर सकती हैं. प्रियंका ने सिंपल ड्रेस के साथ हेवी कंगन और लाइट ज्यूलरी कैरी की है. नाक के मिडिल में पहनी रिंग से प्रियंका का लुक अलग लग रहा है. उन्होंने आंखों में ब्लू लेंस भी लगाएं हैं जो आजकल बहुत ट्रेंड में है.
निधि झा की ये येलो साड़ी फेस्टिवल के लिए बेस्ट ऑप्शन है. अगर आप ट्रेडिशनल दिखते हुए भी बहुत हेवी मेकअप या ड्रेस से बचना चाहती हैं तो ऐसा कुछ ट्राय कर सकती हैं. इस तरह की साड़ी के साथ खुले स्ट्रेट बाल आपके लुक को कंप्लीट कर देंगे. गले में लाइट ज्यूलरी जरूर पहनें.
अगर कुछ सिंपल पहनना चाहती हैं तो शुभी शर्मा जैसी साड़ी सेलेक्ट कर सकती हैं. शुभी की ये साड़ी ट्रेडिशनल होते हुए भी फेस्टिवल के लिए परफेक्ट च्वॉइस है. उन्होंने ब्लाउज के डिजाइन से इसे खास लुक दिया है. आप भी सिंपल साड़ी के साथ हेवी ब्लाउज कैरी कर सकती हैं.
संभावना सेठ की इस सिंपल साड़ी को खूबसूरत बना दिया है इस बेल्ट और फुल स्लीव्स के ब्लाउज ने. संभावना ने प्रिंटेड साड़ी पहनी है और उस पर मैचिंग कलर की ब्लैक ब्लैट लगाई है. खुले बाल संभावना के लुक को कंप्लीट कर रहे हैं.
रानी चटर्जी ने लाइट ब्लू कलर की साड़ी के साथ कांट्रास्ट कलर की चूड़ियां पहनी हैं. इससे उनका लुक बहुत अच्छा आ रहा है. इस साड़ी को खास बना रहा है इस पर लगा रेड और कॉपर कलर का बॉर्डर. साथ में रेड लिपिस्टिक ने उनका लुक इनहेंस कर दिया है.
अगर सूट पहनने की सोच रही हैं तो अक्षरा सिंह की तरह ये पिंक सूट विद इम्ब्रॉयडरी का ऑप्शन ले सकती हैं. इस सूट में कोटी है जिससे इसकी खूबसूरती और बढ़ रही है. अक्षरा ने मिनिमल मेकअप के साथ बहुत ही एलिगेंट लुक लिया है. इससे मेकअप आइडिया भी लिया जा सकता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -