In Photos: राजधानी लखनऊ की सड़क में 25 फीट का गड्ढा, PWD विभाग की खुली पोल, तस्वीरों में देखें हाल
कोई हादसा न हो इसके लिए मौके पर सड़क को दोनो तरफ से ब्लॉक कर दिया गया. मौके पर स्थानीय पार्षद और नगर निगम के अधिकारी पहुंचे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appये सड़क पीडब्लूडी के अंतर्गत आती है. ऐसे में इस विभाग के कर्मचारियों ने भी मौका मुआयना किया और अपनी रिपोर्ट दी है. वहीं इस मामले में पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद ने विभागीय रिपोर्ट के आधार पर जल निगम के संबंधित अधिकारियों, कर्मचारियों और फर्म पर कर्रवाई के लिए मंडलायुक्त को निर्देश दिए हैं.
पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता की रिपोर्ट के अनुसार इस रोड के बीच मे जल निगम की सीवर लाइन की ट्रंक लाइन गुजर रही है. ट्रंक लाइन के टूटने या जॉइंट खुलने की वजह से सड़क के नीचे की मिट्टी वाश आउट हो गयी.
सीवर लाइन की मरम्मत का काम जल निगम ने स्वेज इंडिया कंपनी को दिया है. इस लाइन की मरम्मत के बाद पीडब्ल्यूडी तत्काल सड़क की मरम्मत कराएगा. वहीं, इसे लेकर सियासत भी शुरू हो गयी है.
स्थानीय बीजेपी पार्षद मिथिलेश चौहान ने कहा कि ये काम बसपा और सपा शासनकाल का है. उस समय कुछ बातों का ध्यान न देने की वजह से ये गड्ढा हुआ है. इससे पहले भी विकासनगर में ऐसी ही समस्या आ चुकी है और आगे आने का भी खतरा है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -