In Pics: चौधरी चरण सिंह की जयंती पर CM योगी ने किसानों को दिए ट्रैक्टर, देखें कार्यक्रम की तस्वीरें
देश की अर्थव्यवस्था में किसानों का भी अहम योगदान है. भारत में हर साल 23 दिसंबर को राष्ट्र्रीय किसान दिवस मनाया जाता है. किसान को अन्नदाता और धरतीपुत्र के नाम से भी जाना जाता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदेश के पांचवें प्रधानमंत्री चौधरी चरण की सिंह की जयंती पर राष्ट्रीय किसान दिवस मनाया जाता है. खेती-किसानी को बढ़ावा देने में चौधरी चरण की सिंह की बेहद भूमिका है. उन्होंने किसानों के लिए लाभकारी नीतियां बनाईं.
आज देशभर में धूमधाम से पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण की सिंह की 121वीं जयंती मनाई जा रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में शनिवार को चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया.
कार्यक्रम का आयोजन लोकभवन में किया गया था. मुख्यमंत्री योगी ने कृषक उपहार योजना के तहत 51 किसानों को ट्रैक्टर की चाबी सौंपी. खेती में नयापन लानेवाले किसानों और कृषि वैज्ञानिकों का भी हौसला मुख्यमंत्री योगी ने बढ़ाया.
मुख्यमंत्री के हाथों सम्मानित होकर किसान गदगद नजर आए. राष्ट्रीय किसान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, मत्स्य मंत्री संजय निषाद, सहकारिता राज्यमंत्री जेपीएस राठौर, दिनेश प्रताप सिंह, मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र, अपर मुख्य सचिव कृषि देवेश चतुर्वेदी समेत अन्य लोग मौजूद रहे.
मुख्यमंत्री योगी ने सभा को संबोधित करते हुए कृषि के क्षेत्र में चौधरी चरण की सिंह की भूमिका को सराहा. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार भी किसानों के लिए योजनाएं चला रही है.
किसानों के गरीब रहने से भारत समृद्ध नहीं हो सकता. उन्होंने दावा किया कि डलब इंजन की सरकार में किसानों को फसलों का वाजिब दाम मिल रहा है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -