Lucknow Hotel Fire: धुंए का गुबार, पानी की बौछार, खिड़कियों को तोड़कर कुछ यूं बचाई लोगों की जिंदगी, देखें तस्वीरें
UP News: यूपी की राजधानी लखनऊ (Lucknow) स्थित हजरतगंज (Hajratganj) के होटल लेवाना में सोमवार को भीषण आग लग गई. जिसमें सोमवार की दोपहर 12 बजे तक करीब चार लोगों के मौत की खबर मिल चुकी है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवहीं इस घटना के दौरान बचाव कार्य में भी बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. यहां होटल में लगी आग के कारण उठ रहे धुएं के गुबार में रेस्क्यू ऑपरेशन में भी मुश्किलें आ रही थी.
घटना की सूचना मिलते ही रेस्क्यू करने के लिए फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां पहुंच गई. वहीं रेस्क्यू के दौरान लोगों को बचाने के लिए खिड़कियों और इमरजेंसी गेट को तोड़ा गया.
बताया जाता है कि होटल के 30 रूम थे जिसमें से 18 बुक थे. उनमें 35-40 लोगों के रहने की संभावना जताई गई, हालांकि उनमें से कुछ लोग सुबह निकल गए थे.
लखनऊ के फायर ऑफिसर अभय प्रताप सिंह ने बताया कि कुछ लोग सूचना मिलने के बाद निकले और कुछ लोग जो फंसे रह गए उन्हें बाहर निकाला गया है.
रेस्क्यू के बाद जिन लोगों को बाहर निकाला गया, उनमें से कुछ होटल के कमरों में ही बोहोश हो गए थे. जिन्हें भारी मसकत के बाद निकाला गया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -