Lucknow JPNIC पर सियासी संग्राम, सड़क पर उतरे सपाई, मुस्तैद दिखी पुलिस और RAF, सामने आईं ये तस्वीरें
समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव शुक्रवार को लखनऊ स्थित गोमती नगर में जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल सेंटर (जेपीएनआईसी) जाने वाले थे. इससे पहले पुलिस ने JPNIC समेत कई जगहों पर बैरिकेडिंग कर दी. इसके बाद सपा कार्यकर्ता उग्र हो गए.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppJPNIC जाने से रोकने पर अखिलेश यादव भी सरकार पर बरसे और पूछा कि आखिर सरकार क्या छिपानी चाहती है. इससे पहले अखिलेश ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार पर आरोप लगाया कि उसने प्रवेश रोकने के लिए मुख्य द्वार को टिन की चादरों से ढक दिया है.
शुक्रवार यानी 11 अक्टूबर को समाजवादी नेता जयप्रकाश नारायण की जयंती है. पिछले साल सपा प्रमुख अखिलेश यादव को जेपीएनआईसी के द्वार पर चढ़कर परिसर में स्थित जय प्रकाश नारायण की प्रतिमा पर माल्यार्पण करना पड़ा था.
सूत्रों के अनुसार पुलिस ने कानून व्यवस्था के मद्देनजर अखिलेश यादव को घर से बाहर न निकलने देने का फैसला किया है.
वहीं एलडीए ने एक चिट्ठी जारी कर कहा कि वर्षा के कारण वहाँ अवांछित जीव जंतु पाए जाने की संभावना है जिससे Z plus सुरक्षा प्राप्त अखिलेश यादव का वहाँ जाना उचित नहीं है
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -